Sunday, August 3, 2025

Related Posts

PM की रैली में भाग लेने के लिए नवादा के लिए निकले NDA के नेता

पटना : लोकसभा चुनाव चरम पर पहुंच चुका है। सभी पार्टियों की तरफ से दनादन रैली की जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नवादा दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी की रैली में भाग लेने के लिए पटना एयरपोर्ट से एनडीए के तमाम नेता नवादा के लिए निकल चुके हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अभी-अभी नवादा के लिए पटना एयरपोर्ट से निकल चुके हैं।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना एयरपोर्ट से नवादा के लिए रवाना हुए। सम्राट ने कहा कि बिहार की पावन धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच सदस्यों का दुरुपयोग कर रही है। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको बताना चाहिए कि जब उनके पिता लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उन पर कैसे कार्रवाई की थी और सबसे पहले में उनके पिता का ही विक्टिम हूं। लालू यादव ने हीं मेरा घर तुड़वाया था। मानवाधिकार आयोग ने उन पर फाइन कर कार्रवाई की थी। लालू यादव परिवार के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

वहीं नवादा रवाना होने से पहले जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि बहुत अच्छी मीटिंग होगी और काफी बेहतर मार्जिन से हम लोग लोकसभा का चुनाव जीतेंगे। विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए बिहार की 40 की 40 सीट जीतेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।

चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर नवादा रवाना होने से पहले मीडिया को संबोधित किया। चिराग ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी न सिर्फ बिहार में बल्कि देश में अब तो दुनिया को भी इस गारंटी पर विश्वास होने लगा है। जहां एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री की गारंटी है। वहीं हमारे गठबंधन में मजबूती है जो इस बात के विश्वास को दिलाता है कि बिहार की 40 की 40 सीट हमलोग जीतेंगे। आज नवादा की सीट पर मैं जा रहा हूं। मेरे भाई जो मौजूदा अभी भी राज्यसभा में सांसद है और बहुत ही जल्द वह हमारे साथ सदन में आएंगे। उनके प्रचार में हम जा रहे हैं जहां पर प्रधानमंत्री भी होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे। एक बड़ी जीत के साथ हमलोग नवादा और बिहार की 40 सीट जीतेंगे।

चिराग ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के गिरफ्तारी वारंट पर कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। जब जांच होती है आपके खिलाफ गलत पाया जाता है और जब कोई व्यक्ति निर्दोष है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसी कार्रवाई तब ही होती हैं उन्हीं के साथ होती हैं जहां पर कुछ गलत पाया जाता है। तेजस्वी यादव के विशेष राज्य का दर्जा के बयान पर चिराग ने कहा कि जब आप इसका बात करते हैं तो नीति आयोग की तरफ से कई ऐसे तरीके के प्रावधान है जिसमें संशोधन किए जा चुके हैं। प्रावधानों के तहत अगर बिहार आएगा तो जरूर मिलेगा। जिस तरीके से बिहार में डबल इंजन की सरकार है। बगल के राज्य को देख लीजिए उत्तर प्रदेश विकास की राह पर बढ़ता जा रहा है। क्योंकि वहां पर केंद्र की सोच वाली सरकार है।

यह भी पढ़े : आज फिर बिहार में गरजेंगे मोदी, नवादा में करेंगे रैली

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe