‘NDA की बैठक में तय होगा कौन कहां से लड़ेगा चुनाव’

'NDA की बैठक में तय होगा कौन कहां से लड़ेगा चुनाव'

पटना : बिहार में एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर बिहार के पूर्व सीएम व हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने आज एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक होगी उसमें तय होगा कौन एलायंस कहां से चुनाव लड़ेगा। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जीतनराम मांझी ने कहा कि कौन बड़ी बात है, वह अपना उम्मीदवार उतारे या हम अपना उम्मीदवार पहले उतारे। उनका लोकल पार्टी है,अकेले पार्टी है। हम पूरी 40 की 40 सीट जीतने वाले हैं। पहले तेजस्वी अपना उम्मीदवार उतारे अच्छी बात है।

जीतनराम मांझी की पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस पर मांझी ने कहा कि जबतक बैठक नहीं होगी तबतक हम नहीं कह सकते। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मांझी ने कहा कि कोई समय नहीं हो रहा है। अभी जितने मंत्री हैं काम हो रहा है। मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रम के लिए विदेश जा रहे हैं। वहां से लौटेंगे तो 13 से 14 मार्च तक मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा।

मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी पार्टी को एक और मंत्री पद मिले इस सवाल पर जीतनराम मांझी भड़क गए। उन्होंने कहा कि आपको बोलने से क्या मंत्री पद मिल जाएगा? जहां बात कहनी है वहां हम करेंगे। मीडिया में सब कुछ नहीं बोल सकते हैं। चिराग पासवान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा नहीं करने के सवाल पर मांझी ने कहा कि चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी सब एनडीए के पार्ट हैं।

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: