प्रशांत का RJD पर निशाना, बोले- मुसलमानों को खुद करनी पड़ेगी अपनी रहनुमाई

प्रशांत का RJD पर निशाना, बोले- मुसलमानों को खुद करनी पड़ेगी अपनी रहनुमाई

पटना : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार 14 जुलाई को पटना स्थित हज भवन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। ‘बिहार का सियासी मंजर नामा और मुसलमान’ मुद्दे पर हुए इस कार्यक्रम में बिहार के मुस्लिम समुदाय के कई बड़े बुद्धिजीवी शामिल हुए। प्रशांत किशोर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और बिहार में मुसलमानों की सियासी स्थिति पर अपने विचारों को रखा। प्रशांत किशोर से पहले पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन और जन सुराज से जुड़े विधान पार्षद अफाक अहमद ने भी सभा को संबोधित किया।

लालटेन में किरासन तेल बनकर जल आप रहे हैं और रौशनी कहीं और हो रही है – प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने हज भवन में आयोजित प्रबुद्ध अल्पसंख्यकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि मुसलमानों को अपनी रहनुमाई खुद करनी पड़ेगी, मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए बस आपकी दुआ चाहिए। राजद पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालटेन में किरासन तेल बनकर जल आप रहे हैं और रौशनी कहीं और हो रही है। जन सुराज वोट की राजनीति से ज्यादा समाज को जोड़ने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोचने की बात कर रहा है। मुसलमानों को राजनीतिक बंधुआ मजदूरी से अब निकलना होगा और जन सुराज उसी के लिए विकल्प है। मुसलमानों को गांधी और अंबेडकर को मानने वाले हिंदुओं के साथ गठजोड़ बनाना होगा, तभी जाकर कामयाबी मिलेगी। सभा में मौजूद लोगों ने जन सुराज अभियान की तारीफ की और प्रशांत किशोर के प्रयासों की सराहना की। लोगों ने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा में जन सुराज एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है और बिहार के मुसलमान इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने की और विधान पार्षद आफाक अहमद ने स्वागत भाषण दिया। मंच का संचालन शाहनवाज बदर कासमी ने किया। कार्यक्रम को रिटायर्ड आईएएस रशीद अहमद, प्रो. शमीम अनवर, प्रसिद्ध लेखक शकील मोईन, डॉ. गाजी शारिक, प्रो. मुसववीर हुसैन, तय्यब असगर, शिक्षाविद ओवेस अंबर, बिहारशरीफ के डिप्टी मेयर दानिश मालिक, पीएमसीएच के सर्जन डॉ. मंज़र नसीम, एडवोकेट साबिह मेहमूद, डॉ. मुख्तार मधुबनी, फैज अहमद, औरंगजेब अरमान, जन सुराज जिलाध्यक्ष इंतखाब अहमद, अब्दुल मजीद, शिक्षक नेता अबू अफफान फारूकी, सामाजिक एक्टिविस्ट तारिक अनवर, जमीयत उलमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना इम्तियाज और सीमांचल कॉपरेटिव के चेयरमैन अली रजा  ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को आयोजित करने वालों में दानिश खान, आजम हुसैन अनवर, आमिर हैदर, शादाब हुसैन, डॉ. आफताब, समीउल्लाह उर्फ शमीम, सरवर अली, अली इरफान अफरोज, कबीरुद्दीन मुखिया और इंजीनियर शाह फैसल शामिल रहे।

यह भी पढ़े : प्रशांत की मुसलमानों से अपील, बोले- सिर्फ लड़ने के लिए लड़ना है तो लालटेन को पकड़े रहिए, भाजपा को पटकना…

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: