पटना : बिहार विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2025 से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बड़ा सियासी संदेश देते हुए पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तस्वीर लगाई है। यह कदम एनडीए की एकजुटता को दर्शाने और आगामी चुनाव से पहले साझा रणनीति की झलक देने के रूप में देखा जा रहा है।
नीतीश कुमार JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और NDA गठबंधन के प्रमुख चेहरा हैं
आपको बता दें कि नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए गठबंधन के प्रमुख चेहरा हैं। ऐसे में उनकी तस्वीर बीजेपी दफ्तर में लगाया जाना गठबंधन के भीतर विश्वास और सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषक इसे एक रणनीतिक संदेश के रूप में देख रहे हैं। जिससे यह साफ हो सके कि एनडीए मिलकर चुनाव लड़ेगा और किसी तरह की अंदरूनी खींचतान की गुंजाइश नहीं है। यह घटनाक्रम बिहार की सियासत को एक नई दिशा दे सकता है।
यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर लगी मुहर, नई पेंशन नीति को भी दी गई मंजूरी
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights