सुपौल में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, भारी बारिश में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर

सुपौल में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, भारी बारिश में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर

सुपौल : जिला मुख्यालय में NDA घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जहां भारी बारिश से स्थानीय गांधी मैदान जलमग्न होने के बावजूद NDA कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह देखा गया । बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर आज (43) विधानसभा क्षेत्र सुपौल में NDA घटक दलों का बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ । जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में वर्तमान विधायक सह बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री माननीय बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री श्रवण कुमार ,सांसद दिल्हेश्वर कामैत के साथ निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामत एवं अन्य घटक दलों के नेता मौजूद थे।

नीतीश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाये, पाँचों सीट पर जीत पक्की है

जहां वक्ताओं ने NDA शासन काल में बिहार में न्याय के साथ हो रहे विकास पर अपनी उपलब्धि गिनाए। वही स्थानीय विधायक सह ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ता सम्मेलन में आए हुए तमाम लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो चारों तरफ विकाश दिख रहा हैं वो माननीय नीतिश कुमार के दूरदर्शी सोच का नतीजा है, कल हम कहा थे और आज कहा है, NDA के शासन काल में हर तरफ विकास हुआ था । आप तमाम कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धि को बताए एवं फिर से जिले के पांचों विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएंगे ।

अजय सिंह की रिपोर्ट……

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img