गोपालगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय के आवास पर बैठक की। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। पत्रकारों से बात करते हुए विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय ने बताया कि जदयू सांसद और एनडीए प्रत्याशी डॉ अलोक कुमार सुमन चार मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बैठक के दौरान एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प लिया गया और घर घर जा कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास कार्य को बताने की बात पर भी चर्चा हुई। बैठक में सभी प्रखंड से आये एनडीए के कार्यकर्ता और नेताओं को कहा गया कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को प्रेरित करें कि 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और एक बार फिर से एनडीए के प्रत्याशी को चुन कर भेजें ताकि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत हो सके।
गोपालगंज से डॉ अलोक कुमार सुमन जीतेंगे तो गोपालगंज का विकास होगा और अधूरे काम भी पूर्ण होंगे। जदयू के पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह ने एनडीए प्रत्याशी अलोक कुमार सुमन के नामांकन में शामिल होने के लिए जिलेवासियों से अपील की और 25 मई को मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने की भी अपील की।
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
BHOJPUR में बर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी, 2 की मौत
NDA NDA NDA
NDA NDA
Highlights