सरिया में लगभग 27 घंटे बाद NDRF की टीम ने तालाब से निकाला युवक का शव

सरिया

बगोदर/सरिया. सरिया थाना के सामने स्थित मैनेजर तालाब में मंगलवार को एक युवक डूब गया था, जिसे आज NDRF की टीम ने खोज लिया है। आज करीब 2 बजे देवघर से NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटना के लगभग 27 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने तालाब से युवक का शव निकाला। इसके बाद शव को सरिया थाना लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह ले जाया गया।

सरिया में लगभग 27 घंटे बाद मिला युवक का शव

युवक कोडरमा जिले के जयनगर थाना इलाके के ग्राम जदुडीह निवासी सुबोध राणा का लगभग 22 वर्षीय पुत्र मोहित राणा बताया जा रहा है। वह चार दिन पहले अपने ननिहाल आया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे वह मैनेजर तालाब में स्नान करने गया था। इसी दौरान यह घटना हुई। इसके बाद बेरमो से कुछ तैराक को आज सुबह बुलाया गया, लेकिन युवक को नहीं खोजा जा सका है।

वहीं युवक की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ टीम भी बुलायी गयी है। घटना के लगभग 27 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने तालाब से युवक का शव निकाला।

राज रवानी की रिपोर्ट

Share with family and friends: