Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

चाचा के कार्यालय में अब रहेंगे भतीजा, पिता की विरासत मिली वापस

पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने चाचा व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के कार्यालय जिन्हें भवन निर्माण विभाग ने खाली कराया है, वहां पहुंचे। बता दें कि पुराने दफ्तर में चिराग ने नारियल फोड़ कर कार्यालय के अंदर प्रवेश किया। चिराग अपने पापा स्व. रामविलास पासवान की बनाई हुई विरासत को ले लिया है। चिराग अपने पुराने कार्यालय पहुंचे। वह कार्यालय पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नाम था लेकिन भवन निर्माण विभाग ने उनसे यह कार्यालय ले लिया। अब उस कार्यालय में अपने कार्यालय को खोलने को लेकर आज निरीक्षण करने पहुंचे हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि इस कार्यालय से हमारे हमारे पिताजी स्व. रामविलास पासवान और पूरे परिवार की यादें जुड़ी है। मुझे फिर यह मिला है। निश्चित तौर पर इस कार्यालय से हमारे चाचा की यादें जुड़ी है। जिनके साथ में लंबे समय तक रहा लेकिन परिस्थितियां बदलता है। यह परिस्थितियां उन्हीं के द्वारा बनाई गई है कि आज हम लोग अलग-अलग हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय किसी का नहीं होता है। आज हमारे पास है, कल किसी और के पास होगा। यह सब स्थिति के अनुसार चलता रहता है।

यह भी पढ़े : PM ने जनजातीय समाज को दिया है उच्च स्थान, चिराग ने कहा ‘लगातार हो रहा विकास…’

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe