रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत नेट उत्तीर्ण कक्षा आधारित अतिथि शिक्षकों का आवश्यकता आधारित शिक्षकों के रूप में हुआ समायोजन

रांची विश्वविद्यालय

रांची. आज की कैबिनेट बैठक में रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का आवश्यकता आधारित शिक्षकों के रूप में समायोजन कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि अतिथि शिक्षकों के द्वारा पिछले 25 सितंबर से रांची विश्वविद्यालय परिसर में अपने बकाया मानदेय के भुगतान तथा समायोजन के लिए धरना दिया जा रहा था।

इस प्रसंग के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि हेमंत दादा कि सरकार तथा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा हमारी समस्याओं का समाधान इतने कम समय में त्वरित करना सशक्त सरकार और दृढ़ इच्छा को दर्शाती है। हम सभी शिक्षक हेमंत दादा और रामदास दादा के जीवन भर आभारी रहेंगे। वहीं संघ के संयोजक डॉ. धीरज कुमार सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्य के लिए उच्च शिक्षा के प्रति सरकार की दूरदर्शिता और गंभीरता को दर्शाती है। कैबिनेट के पश्चात शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मंत्री रामदास सोरेन के आवास में उन्हें पुष्प कुछ देकर तथा मिठाई खिलाकर खुशियां जताई।

संघ के प्रतिनिधि मंडल में कृष्णकांत डॉक्टर चक्षु पाठक, सौरभ कुमार विकास , डॉ. आशीष कुमार, शुभम सौरव, शिवकुमार राजू हजाम, सतीश डॉक्टर सतीश तिर्की, सूरज विश्वकर्मा आसिफ अंसारी, शाहबाज आलम, निहारिका महतो ज्योति, दीपशिखा, आदि भारी संख्या में मंत्री रामदास सोरेन को बधाइयां दीं।

Share with family and friends: