पटना : पटना स्थित सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाली अग्रणी संस्थान टीसीएच एडुसर्व 16 जनवरी से अपनी सभी शाखाओ पर बीपीएससी शिक्षक भर्ती 4.O, एसएससी और रेलवे का नया बैच शुरू करेगा। संस्थान के सभी शाखा मिलाकर बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.O में कुल 700 से अधिक विद्यार्थी सफल हुए। 16 जनवरी से शुरू होने वाले बैच में दाखिला लेने वाले छात्रों को 50 फीसदी तक की छूट के साथ टेस्ट सीरीज भी बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। यह ऑफर मात्र पहले 100 विद्यार्थियों के लिए रहेगा। संस्थान के निदेशक सौरव झा ने बताया कि इस बैच में छात्रों को प्रतिदिन तीन घंटे की क्लास एवं डाउट क्लास की भी सुविधा दी जाएगी। विषयवार शिक्षक मिलेंगे और साप्ताहिक टेस्ट के साथ साथ मोटिवेशनल क्लास भी दी जाएगी। बैच से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9835813365 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : Hi-Tech हो रही है मोतिहारी पुलिस, SP ने लॉच किया वेबसाइट व मोबाइल एप
यह भी देखें :