Saturday, July 12, 2025

Related Posts

TCH Eduserv में TRE 4 और CTET का बैच 7 अप्रैल से, परिणाम में अव्वल है संस्थान

पटना: बिहार में जल्दी ही बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाला है और इसको लेकर अभ्यर्थी अभी से तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही सी- टीईटी परीक्षा भी जल्द ही होने वाली है। दोनों परीक्षाओं की तैयारी को लेकर राजधानी पटना में स्थित TCH Eduserv में टीआरई 4.0 और सी-टीईटी परीक्षा को लेकर 7 अप्रैल से नया बैच शुरू किया जा रहा है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देता है TCH Eduserv

मामले को लेकर TCH Eduserv के निदेशक सौरव झा ने बताया कि हमारा संस्थान सरकारी नौकरी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने वाले श्रेणी में अग्रणी है। हमारे यहां पहले से सी-टीईटी और बीपीएससी टीआरई 4.0 परीक्षा के लिए बैच चल रहे हैं साथ ही छात्रों को हर सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। अब नया बैच 7 अप्रैल से शुरू होगा।

TCH Eduserv के निदेशक सौरव झा ने बताया कि पिछली बार सी-टीईटी की परीक्षा में अगर किसी छात्र का रिजल्ट 7 अंक तक से छूट गया था उन्हें इस बार 60 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही छात्रों की तैयारी के साथ उनका साप्ताहिक एवं मासिक जांच परीक्षा, डाउट क्लास की सुविधा, विषयवार शिक्षक जैसी सुविधाएं दी जायेंगी। बैच के बारे में अधिक जानकारी हेतु छात्र 9835813365 पर सम्पर्क कर सकते है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –   Bihar: ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 4 अप्रैल को पटना में काउंसलिंग