झारखंड के नए मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने ली शपथ

RANCHI : झारखंड के नए मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने शपथ ली. इसके साथ ही वे झारखंड के 14वें मुख्य न्यायाधीश बने. उन्हें नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

22Scope News


शुक्रवार को नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी

22Scope News


बता दें कि बीते शुक्रवार को उनकी नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की थी. नये चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा रविवार को इंडिगो विमान से रांची पहुंचे, जहां पर प्रोटोकॉल के अनुसार रांची के उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए न्यायाधीश एसएन प्रसाद समेत अन्य न्यायाधीश और अधिकारी भी मौजूद रहे.

इससे पहले संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाई कोर्ट में जज थे

उल्लेखनीय है कि संजय कुमार मिश्रा का जन्म वर्ष 1961 में हुआ है. वर्ष 1987 में उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद लगातार वह विभिन्न न्यायालयों में बतौर न्यायाधीश कार्य किए. इससे पहले वे उत्तराखंड हाई कोर्ट में जज थे.

Share with family and friends: