पटना: आज से नए वित्तीय वर्ष 2024-25 शुरू हो रही है और इसके साथ ही BIHAR में नई बिजली भी लागू हो जाएगी। बिहार में नई बिजली दर लागू होने के बाद हर श्रेणी के बिजली दर में दो प्रतिशत की कमी की गई है जबकि किसानों को अब 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। बिजली दरों में कटौती बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपहार माना जा रहा है जो कि आज से लागू हो जाएगी। बिजली की नई दर 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी।
‘जीना यहां मरना यहां इसके सिवा अब जाना कहां, PAPPU YADAV ने कहा…
आपको बता दें कि हर वर्ष बिजली कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी विद्युत् विनियामक आयोग के समक्ष बिजली दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखती है। प्रस्ताव पर लिए गए निर्णय के अनुसार ही बिजली दर तय की जाती है। इस वर्ष भी बिजली कंपनियों ने विद्युत् विनियामक आयोग को बिजली दर में 3% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था लेकिन आयोग ने बढ़ोतरी के बदले बिजली दर में 2% कटौती कर बिहार के लोगों को एक खुशखबरी दी है।
इस वजह से ECI ने 1069 नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ने से रोका, बिहार के हैं इतने नेता
नई बिजली दर का सबसे अधिक फायदा किसानों को मिलेगा। फसल चक्र के अनुसार किसानों को वर्ष में चार बार 55 पैसे प्रति यूनिट की बिजली दर से बिजली मुहैया कराइ जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/