रांची: झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से गुरुवार को नयी बिजली दरें घोषित की जायेगी. नयी दरें झारखंड बिजली वितरण निगम के लिए घोषित की जायेगी. बहुत हद तक संभावना है कि राज्य में बिजली दरें बढ़ायी जायेगी. क्योंकि तीन साल बाद राज्य में बिजली दर घोषित की जा रही है.
इसके पहले साल 2020 मे नयी बिजली दरें घोषित की गई थी. लेकिन तब आयोग ने कोविड महामारी को देखते आयोग ने बिजली दरों में वृद्धि नहीं की थी. हालांकि इस बार टैरिफ निर्धारण के लिए भी जनसुनवाई के दौरान विरोध किया गया. जहां लोगों ने जन सुनवाई में टैरिफ वृद्धि करने पर आपत्ति जताई है.
वहीं, जेबीवीएनएल ने अपने प्रस्ताव मे बीस फीसदी बिजली दरों में वृद्धि की बात कहीं है. निगम ने अपने प्रस्ताव मे तीन सालों के दौरान 7400 करोड़ का नुकसान राजस्व वसूली से बताया है.