दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. मौके पर संसद भवन में सेंगोल की स्थापना की गई. तमिल से आये अधीनम के मार्गदर्शन में सेंगोल की स्थापना हुई. नए संसद भवन के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत आगे बढ़ेगा तो विश्व आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सेंगोल को सेवा का प्रतिक माना जाता था. हमारा सौभाग्य है सेंगोल की गरिमा लौंटा सकें.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है, लोकतंत्र एक परंपरा है. जो रूक जाता है उसका भाग्य भी रूक जाता है. जो चलता है वह चलते रहता है, वहीं आगे बढ़ता है. आजादी के अमृतकाल में आगे बढ़ना है. ऐसे में भारत संसद भवन को आधुनिक होना चाहिए. आगे बढ़ने के लिए कुछ छोड़ना ही पडे़गा.
उन्होंने कहा कि भारत की भवनों की नक्काशी पुरानी सभ्यता की है. गुलामी की उस सोच को भारत पीछे छोड़ रहा. संसद की नई इमारत इसका प्रतीक है. इस भवन के कण-कण में एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक झलकता है.
पुराने भवन में काम करना मुश्किल हो गया था. पुराने भवन में लोगों को बैठने की जगह नहीं थी. समय की मांग है नए संसद भवन का निर्माण. ये भव्य इमारत आधुनिक सुविधाओं से लैस है.
9 साल बेमिसाल के संबंध में दी जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि नए भवन निर्माण में 60 हजार श्रमिकों को रोजगार मिला. कोई भी एक्सपर्ट 9 साल बेमिसाल का आकलन करें. 9 साल में 4 करोड़ गरीब जनता के घर बने. 9 साल में 11 करोड़ शौचालय बनने का भी गर्व है.
हमारे श्रमिकों के मेहनत से बना है संसद भवन
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रमिकों के मेहनत को हमें जाया नहीं होने देना है. अगले 25 वर्षों में नए भवन में कानून बनेंगे. नए कानून नए भारत को श्रेष्ठ भारत बनायेगा.