Jharkhand Cash Kand में नया खुलासा, टेंडर के नाम पर…

Jharkhand Cash Kand

रांचीः Jharkhand Cash Kand  में नया खुलासा सामने आया है। ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस संजीव लाल के नौकर के पास कैश बरामद होने के बाद कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। बता दें कि कल ईडी ने नौकर जहांगीर आलम के आवास से 35 करोड़ कैश बरामद किये थे।

ईडी को 6 दिनों की रिमांड मिली है

ईडी को इस छापेमारी में कैश के साथ-साथ कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे थे। जिसके बाद दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों से पूछताछ के लिए ईडी को 6 दिनों की रिमांड दी है। ईडी का दावा है कि टेंडर मैनेज करने और ट्रांस्फर पोस्टिंग के नाम पर ये कैश बरामद किये गए थे।

ये भी पढ़ें- ED Raid Update : दूसरे दिन मिले इतने करोड़ रुपए, गिनते-गिनते… 

ईडी के अनुसार संजीव लाल टेंडर मैनेज करने के नाम पर कई इंजीनियरो और अफसरों से मोटी रकम की वसूली करता था। इस वसूली का एक बड़ा हिस्सा कई नेताओं और नौकरशाहों तक पहुंचाया जाता था। ये सब संजीव लाल कई बड़े नेताओं और प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में करता था।

 

Share with family and friends: