Lucknow Mass Murder में नया खुलासा, फरार पिता भी अरशद के संग वारदात में था शामिल

डिजिटल डेस्क :  Lucknow Mass Murder में नया खुलासा, फरार पिता भी अरशद के संग वारदात में था शामिल। Lucknow Mass Murder केस में यूपी पुलिस ने घटना के सामने आने के 24 घंटे बाद कई नए तथ्यों का खुलासा किया है।

Lucknow Mass Murder में गिरफ्तार आरोपी अरशद के साथ उसका फरार पिता बदरुद्दीन भी वारदात में शामिल रहा था। दोनों ने मिलकर एक-एक कर परिवार के 5 सदस्यों को बारी-बारी से मौत की नींद सुलाया। उससे पहले इन दोनों में परिवार के पांचों सदस्यों को जबरन नशे का सेवा कराकर बेसुध किया था।

Lucknow Mass Murder के बाद पिता को स्टेशन छोड़ने गया था अरशद

नए साल 2025 की रात परिवार के 5  सदस्यों को मौत के घाट उतारने के बाद Lucknow Mass Murder के आरोपी पिता-पुत्र साथ शामिल रहे थे। पुलिस के कई घंटे के पूछताछ में जब यह बात सामने आई तो आगे की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अरशद ने कुछ और भी चौंकाने वाले खुलासे किए। सभी नए हुए खुलासों की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से मिलान करते हुए तस्दीक करने के बाद मीडिया से साझा किया है।

पुलिस को पूछताछ में आरोपी अरशद ने बताया कि पूरे वारदात में उसका फरार पिता बदरुद्दीन भी बराबर का हिस्सेदार है। बकौल अरशद – ‘हत्या के बाद बुधवार सुबह करीब सात बजे (सीसीटीवी फुटेज में 6:55 बजे) हम दोनों (बदरुद्दीन और अरशद) होटल से बाहर निकले। अरशद ने पहले फिर अपने पिता बदरुद्दीन को चारबाग स्टेशन छोड़ा’।

इसकी तस्दीक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से भी की जिसमें भी दोनों साथ निकलते दिखे हैं।

Lucknow mass murder में गिरफ्तार आरोपी अरशद।
Lucknow mass murder में गिरफ्तार आरोपी अरशद।

Lucknow Mass Murder के आरोपी पिता-पुत्र की यूपी पुलिस ने खंगाली पूरी कुंडली…

Lucknow Mass Murder में गिरफ्तार अरशद और उसके फरार पिता बदरुद्दीन की पूरी कुंडली लखनऊ, आगरा और अन्यत्र से बीते 24 घंटे में खंगाल ली गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और इस परिवार को जानने वालों से भी काफी कुछ ब्योरा हासिल हुआ है। उन सभी का मिलान करने के बाद जो कॉमन रूप से बातें सामने आई हैं, उन्हें यूपी पुलिस उच्चाधिकारियोें ने साझा किया है।

बताया जा रहा है कि आगरा के इस्लाम नगर में रहने वाले को वहां के मोहल्ले वाले उसे सिरफिरा कहते हैं। उसने घर को बहनों के लिए कैदखाना बना दिया था। घर से निकलने पर मां-बहनों से मारपीट करता था। रोजाना पड़ोसी बहनों से मारपीट की आवाज सुना करते थे। अरशद खुद भी पड़ोसियों से बात नहीं करता था।

Lucknow Mass Murder की जानकारी के बाद आगरा में अरशद के घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। लोग यही कह रहे थे कि अरशद सिरफिरा था और फरार बदरुद्दीन भी कुछ कम नहीं।

लखनऊ में बुधवार को होटल शरणजीत में सामूहिक हत्याकांड की सूचना पर जुटी भीड़
लखनऊ में बुधवार को होटल शरणजीत में सामूहिक हत्याकांड की सूचना पर जुटी भीड़

Lucknow Mass Murder के बाद आरोपी ने बनाया था 7 मिनट का वीडियो….

Lucknow Mass Murder मामले में गिरफ्तार अरशद ने नए साल 2025 की देर रात वारदात को अंजाम देने के बाद 7 मिनट का वीडियो भी बनाया था। उसमें अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या के लिए दूसरों को जिम्मेदार बताते हुए कई तरह की बाते कहीं है।

वीडियो में अरशद ने कहा है – ‘… हम लोग 10 से 15 दिन से ठंड में यहां वहां भटक रहे हैं। सड़कों पर सोने को मजबूर हैं।  हम थक चुके हैं भटक भटक कर। इसलिए मैंने और पापा ने मां और चारों बहनों को मार डाला।…( वीडियो में अरशद ने लाश भी दिखाईं और चौथी बहन की तरफ इशारा करते हुए कहा-)… देखो ये मरने वाली है।

…सुबह तक क्या पता हम लोग भी मर जाएं। …लेकिन मेरी सीएम योगी से यही अपील है कि ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना, जो लोगों को परेशान करते हैं’। …हमने पुलिस वालों से नेताओं से बजरंग दल के लोगों से और भाजपा के लोगों से मदद मांगी पर किसी ने हमारी मदद की। हमें तंग किया गया। हम लोग बदायूं के रहने वाले हैं। हमारी ताई के पास सन 47 से पूरा हिसाब मिल जाएगा।

…हमें अपनी जमीन से बेदखल करने के लिए हम पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं कि हम लोग बांग्लादेशी हैं। हमारे पूरे खानदान का पूरा रिकॉर्ड बदायूं में हमारी ताई के पास मिल जाएगा। हम तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। हम सभी पूजा करते हैं। …इस वीडियो के जरिये जब तक लोगों को पता चलेगा तो हो सकता है कि मैं भी मर जाऊं।

…हमारी मौत के मुख्य जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर और इसके रिश्तेदार हैं जो ऑटो चलाते हैं। ये लोग बहुत बड़ा भूमाफिया गैंग चलाते हैं। ये लड़कियों को बेचते हैं।

…इन लोगों का प्लान था कि हमें किसी भी आरोप में जेल भिजवाकर हमारी बहनों को बेंच दें। ये हम लोग नहीं चाहते थे इसलिए मजबूरन अपनी बहतनों को अपने हाथ से गला दबाकर और नस काटकर मार दिया’।