पटना: आज देश भर में महान सुरवीर महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। राजधानी पटना में भी महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य मंत्रियों और नेताओं ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पाकिस्तान के ऊपर भारत की कार्रवाई को लेकर कहा कि भारत विश्वशांति के पक्ष में रहता है, लेकिन पाकिस्तान आतंकिस्तान बन गया है। PM PM
पाकिस्तान एक तरफ आतंकवाद को पोषित करता है तो दूसरी तरफ आतंकियों पर किये गए हमले के बाद भारत के विरुद्ध युद्ध छेड़ रहा है। भारत पाकिस्तान को बखूबी जवाब दे रहा है। भारत इस तरह की मानसिकता का पूरा विरोध करेगा और आज के दिन भारत की धरती पर जन्म लेने वाला हर जाति धर्म के लोग आतंकी मानसिकता के साथ दुश्मनों के विरुद्ध खड़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हर बिहारी और हर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। PM PM PM PM
यह भी पढ़ें – Bihar के इस शिक्षक ने लिया है सैन्य प्रशिक्षण, ACS को पत्र लिख मांगी सैन्य अभियान में हिस्सा लेने की अनुमति…
इसके साथ ही मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को संभलने का काफी मौका दिया लेकिन पाकिस्तान नहीं संभला। पाकिस्तान अपने काले कारनामों से बाज नहीं आया जबकि भारत आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत जवाबी कार्रवाई में किसी किसी आम नागरिक को अपना निशाना नहीं बना रहा है बल्कि आतंकवाद को तबाह कर रहा है।
भारत ने पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारत ने आतंकवाद पर हमला किया लेकिन पाकिस्तान संभलने के बजाय हमला करना शुरू कर दिया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने देश की जनता के लिए बहुमत दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तमाम विपक्षी दल भी अभी हमारे साथ हैं, क्योंकि देश सबसे पहले है राजनीति बाद में।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान भूल गया था कि भारत में Modi की सरकार है, मंगल पांडेय ने कहा ‘भारतीय सेना…’
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट