Lucknow सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा, गिरफ्तार आरोपी बोला – पिता गए खुदकुशी करने

लखनऊ :  Lucknow सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा, गिरफ्तार आरोपी बोला – पिता गए खुदकुशी करने। यूपी की राजधानी Lucknow में नए साल की सुबह बुधवार को एक होटल में मां और 4 बेटियों की सामूहिक हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी अरशद के नए खुलासे से Lucknow पुलिस के माथे पर बल पड़ गए हैं।

आरोपी अरशद ने कहा कि उसके पिता घटना के बाद से मौके से फरार नहीं हुए बल्कि अपनी जाने देने गए हैं यानी खुदकुशी करने गए हैं। आरोपी अरशद के इस खुलासे के बाद उसके पिता की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।

आरोपी अरशद के खुलासे के बाद Lucknow पुलिस की बढ़ी चिंताएं

Lucknow में नए साल की सुबह बुधवार को एक होटल में मां और 4 बेटियों की सामूहिक हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी अरशद के नए खुलासे ने Lucknow पुलिस की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मामले की जांच में सुुबह से ही जुटे पुलिस उच्चाधिकारियों को अंदेशा है कि आरोपी पूरे मामले में खुद को बचाने के लिए भी हो सकता है कि पुलिस को मिसलीड कर रहा हो।

लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी अरशद।
लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी अरशद।

इस आशंका के पीछे की वजह है कि शुरूआती पूछताछ में इस हत्याकांड में आरोपी अरशद के साथ ही उसके पिता का भी हाथ रहने के अंदेशे का संकेत मिला था। लेकिन कुछ समय बाद पूछताछ के क्रम में आरोपी अरशद ने नया बयान देकर चौंका दिया।

आरोपी अरशद ने कहा कि – ‘…पापा भी हमारे साथ ठहरे थे। अब वह सुसाइड करने के लिए चले गए हैं’। आरोपी के इस बयान के बाद  Lucknow पुलिस अब अरशद के पिता की जीजान से तलाश कर रही है।

लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में मारी गईं मां और चार बेटियों की फाइल पारिवारिक फोटो। बेटियों का पिता अभी फरार है।
लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में मारी गईं मां और चार बेटियों की फाइल पारिवारिक फोटो। बेटियों का पिता अभी फरार है।

Lucknow को होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में आगरा से आकर ठहरा था सात जनों का परिवार

Lucknow सामूहिक हत्याकांड में जारी पड़ताल में सामने आए तथ्यों के मुताबिक, आगरा का रहने वाला यह परिवार बीते 30 दिसंबर को Lucknow के शरनजीत होटल में ठहरने आया था। करीब 24 साल की उम्र के अरशद ने पारिवारिक कलह के चलते बीते देर रात अपनी ही मां और 4 बहनों का मर्डर कर दिया। मारी गई चार में से दो बहनें नाबालिग थीं।

सामूहिक हत्याकांड के बारे में मीडिया को जानकारी देते लखनऊ के संयुक् पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार।
सामूहिक हत्याकांड के बारे में मीडिया को जानकारी देते लखनऊ के संयुक् पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार।

होटल में परिवार के कुल 7 लोग रहने आए थे। इनमें मारी गई पांच के अलावा खुद आरोपी अरशद के अलावा घटना के बाद से गायब आरोपी का पिता शामिल थे। परिवार होटल के कमरा नंबर-109 में ठहरा हुआ था। इसी कमरे में ही सभी 5 शव मिले हैं। हर लाश के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं।

हालांकि, हत्या कैसे हुई यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आधिकारिक तौर पर पुलिस की ओर से स्पष्ट किया जाएगा। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर और कलई काटकर हत्या की गई।

इस सामूहिक हत्याकांड में मरने वालों में मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं।

लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में गिरफ्तार का आरोपी का घर।
लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में गिरफ्तार का आरोपी का घर।

Lucknow में नए साल में हुए सामूहिक हत्याकांड पर यह बोले संयुक्त पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार….

Lucknow में नए साल में हुए सामूहिक हत्याकांड की जांच की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे संयुक्त पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने बताया कि – ‘आरोपी अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उससे आगे की पूछताछ जारी है। होटल शरणजीत के स्टाफ ने हमें हत्याकांड की सूचना दी थी। आरोपी अरशद के पिता को भी ढूंढा जा रहा है।

लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के आरोपी अरशद के घर के बाहर जुटे लोग।
लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के आरोपी अरशद के घर के बाहर जुटे लोग।

…हो सकता है कि उनका भी इस हत्याकांड में कोई हाथ हो। जब अरशद के पिता की गिरफ्तारी होगी, तभी इस बात की पुष्टि हो पाएगी। पहले अरशद भी फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

…फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सभी के हाथ और गले पर धारधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं.।शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह को बताया है’।

Follow us on Google News

Related Articles

Video thumbnail
आरा में 2025 के बिहार चुनाव को लेकर क्या सोचते है नेता, किसका पलड़ा भारी- LIVE
33:08
Video thumbnail
DVC विस्थापितों का हथियार के साथ विरोध, नकली विस्थापितों के खिलाफ बुलंद कर रहे आवाज
03:43
Video thumbnail
बोकारो में खुला किसान डायमंड एण्ड गोल्ड जेव्लरी का शोरूम, ग्राहकों को मिल रहा आकर्षक छूट
01:00
Video thumbnail
काँग्रेस के सभी MLA और मंत्री कल जायेंगे दिल्ली,चुनाव जीतने के बाद पहली बार आलाकमान से होगी मुलाकात
03:56
Video thumbnail
BPSC मामले में फिर टली सुनवाई, HC के जज के छुट्टी पर होने से टली सुनवाई
03:30
Video thumbnail
CM Nitish से नियुक्ति पत्र लेने के बाद गदगद अभ्यर्थियों ने News22Scope से क्या कहा सुनिए
12:29
Video thumbnail
कोयलांचल दौरे पर सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन, मंत्री चमरा लिंडा समेत कई MLA और अधिकारी हुए शामिल
04:02
Video thumbnail
RJD के वरिष्ट नेता अशोक कुमार उर्फ रामबाबू सिंह से देखिए Exclusive बातचीत
23:25
Video thumbnail
आरजेडी के वरिष्ट नेता अशोक कुमार उर्फ रामबाबू सिंह से देखिए Exclusive बातचीत- LIVE
22:36
Video thumbnail
तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, स्कूल में एनुअल डे में पहुंचे MLA सुरेश पासवान
03:22
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -