नवादा/आरा/मोतिहारी/समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा शनिवार यानी एक फरवरी से शुरू हो गई है। परीक्षार्थियों के लिए पटना समेत सभी जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है।
12वीं की परीक्षा में 12.92 लाख परीक्षार्थी शामिल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक, इस साल 12वीं की परीक्षा में सभी संकायों में 12.92 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें से 6.41 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं। शनिवार को सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू हो गई है। पहली पाली में जीव विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा ली जा रही है, जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से अर्थशास्त्र की परीक्षा ली जाएगी।
नवादा में परीक्षा केंद्र के बाहर छात्राएं और छात्रों की दिखी भारी भीड़
नवादा आज एक फरवरी से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 05.15 बजे अब तक होगी। बता दे कि जिले में कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल छात्र-छात्राएं 32,604 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने केंद्र के 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की है। बता दें कि नवादा शहर के बता दे कि नवादा शहर के दो परीक्षा केंद्र आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गांधी इंटर विद्यालय और राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा केंद्र के बाहर छात्राएं और छात्रों की भीड़ देखी गई।
यह भी देखें :
भोजपुर में परीक्षा छूटने पर रोने लगी छात्राएं अभिभावकों ने किया हंगामा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा आज भोजपुर जिले के 38 परीक्षा केंद्र पर शुरू हुई है। 9:30 से शुरू हुए इस परीक्षा में समय से नहीं पहुंचने के कारण कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। जिसको लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर मेन गेट पर छात्राएं बिलख-बिलख कर रोने लगी। आरा के हर प्रसाद दास जैन स्कूल परीक्षा केंद्र पर पांच मिनट विलंब से पहुंचने के कारण दर्जनों छात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। इस दौरान मेन गेट पर अभिभावकों ने कुछ देर के लिए हंगामा भी किया। बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद उनको वहां से हटाया गया।

परीक्षा देने आई छात्राओं का कहना था कि 9:05 पर वे लोग पहुंची थी फिर भी 9:00 से पहले ही परीक्षा केंद्र के मेन गेट को बंद कर दिया गया। इस दौरान छात्राएं जोर-जोर से रोने लगी। केंद्र अधीक्षक ने नियम का हवाला देते हुए गेट को खोलने से इंनकार कर दिया। इसके बाद उनका बिना परीक्षा दिए हुए वापस लौटना पड़ा। वहीं यही हाल अमृतसर बालिका प्लस टू विद्यालय का भी रहा जहां की दर्जनों की संख्या में छात्राओं का बिलंब से पहुंचने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित होना पड़ा। यहां भी छात्राओं एवं अभिभावकों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया। पुलिस पदाधिकारी ने समझा बुझाकर कर उन लोगों को वहां से हटा दिया।
इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर DM-SP ने किया निरीक्षण
इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भोजपुर डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भोजपुर जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच 38 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है। भीड़ भाड़
नहीं करना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा को निष्पक्ष, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से भोजपुर के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सभी परीक्षा केंद्रों का सतत भ्रमण कर निरीक्षण कर रहे हैं।

एमजेके इंटर कालेज में एक्जाम में एंट्री के लिए अलग ही दृश्य देखने को मिला
पूरे बिहार में आज से इंटरमीडिएट का एग्जाम लिया जा रहा है। मोतिहारी में भी विभिन्न विद्यालयों में सेंटर दिया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे एक्जाम में हिस्सा लिए है। मोतिहारी के एमजेके इंटर कालेज में एक्जाम में एंट्री के लिए अलग ही दृश्य देखने को मिला। यहां एंट्री टाइम नौ बजे विद्यालय का गेट बंद कर दिया गया लेकिन उसके बाद जो बच्चियां आई वो एक बड़े सीढ़ी के सहारे विद्यालय कैंपस में घुस गई। जिसके तस्वीर जमकर वायरल हो रहा है। तस्वीर आप खुद देखिये किस तरह से जान जोखिम में डाल कर बच्चियां सीढ़ी के सहारे किस तरह से छलांग लगा रही हैं।

हालांकि इस दरम्यान विद्यालय के गेट के बारह पुलिस वाले नदारद थे। जिस कारण बच्चियों ने एक बड़ा सा सीढ़ी लगाया और फिर उसी के सहारे विद्यालय में छलांग लगाकर तो घुस गई। इसके बावजूद उनको विद्यालय से वंचित होना पड़ा। देर से घुसी सभी बच्चियों को विद्यालय से बहार निकाल दिया गया। इस बीच बच्चों का हंगामा देख मौके पर सदर डीएसपी और एसडीओ पहुंचे और बच्चियों को समझाया। उन्होंने कहा कि एंट्री टाइम नौ बजे से पहले बच्चों को विद्यालय में प्रवेश कर जाना है उनके बाद किसी को घुसने का अनुमति नहीं है।
इंटर परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे परीक्षार्थियों और अभिभाभिकों ने किया हंगामा, पुलिस ने चटकायी लाठी
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सेंटर के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। समस्तीपुर जिले में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जंहा कुल 63067 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं दलसिंह सराय के आरबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय के बाद पहुंचे परीक्षार्थियों और अभिवावकों ने कॉलेज गेट पर जमकर हंगामा किया। छात्रों के हंगामा को देखते हुए पुलिस ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थी पर पुलिस के द्वारा लाठी बरसा दी गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, परीक्षा केंद्र पर पहुंची दलसिंहसराय एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि लाठीचार्ज मामले का वीडियो प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है की समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

इंटरमीडिएट परीक्षा का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आज इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के द्वारा आज इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2025 के क्रम में इंटर विद्यालय, हिसुआ, प्रोजेक्ट एनपीएस कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ, सीताराम साहु कॉलेज, नवादा, संत जोसफ स्कूल नवादा, कन्हाई इंटर स्कूल, नवादा, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय करीगॉव में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेश के आलोक में स्वच्छ तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/कर्मी क्रियाशील हैं। आज प्रथम पाली में गॉधी इंटर विद्यालय नवादा से दो, इंटर स्कूल हिसुआ से एक, कन्हाई इंटर स्कूल नवादा से तीन एवं कन्या मध्य विद्यालय नवादा से एक कुल सात परिक्षार्थी कदाचार में लिप्त पाए गए जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण स्वच्छ और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निरीक्षण और पर्यवेक्षण करते रहे।
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का पहला दिन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों ने अपनी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अपनी परीक्षा दी। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान और फिलॉसोफि एवं दूसरी पाली में अर्थशास्त्र विषय के छात्रों ने अपनी परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा दो पालियों में 9:30 बजे से 12:45 बजे अप तक तथा द्वितीय पाली दो बजे अप से 5:15 बजे अप तक आयोजित हुई।
आज की उपस्थिति निम्न प्रकार है
प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 17 हजार 858 में से 17 हजार 619 उपस्थित रहे एवं 239 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या सात है। द्वितीय पाली में 1633 परीक्षार्थी में से 1587 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य है।
यह भी पढ़े : इंटरमीडिएट परीक्षा : कल से होगी शुरू
अनिल कुमार, नेहा गुप्ता और सोहराब आलम की रिपोर्ट