Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

बिहार में 100 यूनिट मुफ्त बिजली पर आया नया अपडेट, वित्त विभाग ने…

[iprd_ads count="2"]

पटना: बिहार में राज्य सरकार ने लोगों को 100 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की योजना बनाई है जिसे वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है। यह खबर बिहार में शनिवार को सुर्खियों में रही। अब इस संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में वित्त विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बड़ी जानकारी दी है। वित्त विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि ‘खबरों में चल रही है कि वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें – निजी कंपनियां भी बनेंगी बिहार के विकास की भागीदार! 24 हज़ार से ज़्यादा कंपनियों को मिलेगा सुनहरा मौका

इस संबंध में सूचित करना है कि ऐसी कोई सहमति वित्त विभाग द्वारा नहीं दी गई है और इस संबंध में कोई भी निर्णय वित्त विभाग द्वारा नहीं लिया गया है। वित्त विभाग के द्वारा 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने के प्रस्ताव पर सहमति दिए जाने की खबर भ्रामक और तथ्यों से परे है। बता दें कि शनिवार को एक खबर सामने आई थी कि बिहार सरकार लोगों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में देगी। इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है जिसके बाद अब इस योजना को जल्द ही राज्य मंत्रिपरिषद से स्वीकृति दिला कर लागू कर दी जायगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   DM ने कई विभागों का किया औचक निरीक्षण, कर्मियों को दिए कई निर्देश…