डिजीटल डेस्क: न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट मैच जीतकर रचा इतिहास, मिचेल सैंटनर ने झटके 13 विकेट। पुणे टेस्ट मैच जीतकर भारत दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रच दिया है। साथ ही इसके गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने दोनों पारियों में कुल 13 विकेट झटकने के साथ ही निजी तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में नया कीर्तिमान बनाया है।
इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने भारत में पिछले करीब 70 साल के इतिहास में सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच जीते थे। उसमें पिछली जीत 1988 में आई थी लेकिन अब एक ही सीरीज के अंदर कीवी टीम ने दो मैच जीतकर न सिर्फ अपने पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की बल्कि इतिहास भी रच दिया।
न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज, सबको चौंकाया
मौजूदा भारतीय दौरे पर आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया है जो पिछले 12 साल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की मजबूत से मजबूत टीमें भी नहीं कर पाईं। इस कीवी टीम ने भारत आकर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है।
बंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट की जीत के बाद न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में भी भारतीय टीम को 113 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैच की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त लेकर अपनी झोली में डाल ली। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए हैं।
21वीं सदी में भारत दौरे पर आकर टेस्ट सीरीज जीतने वाली चौथी टीम बनी न्यूजीलैंड…
पुणे टेस्ट मैच का नतीता तय होते शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रिकार्ड में काफीकुछ बदल गया है। अब 21वीं सदी में न्यूजीलैंड सिर्फ चौथी ऐसी टीम बन गई है, जिसने भारत आकर टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल किया है।
इन 24 साल में साउथ अफ्रीका (2000), ऑस्ट्रेलिया (2004) और इंग्लैंड (2012) ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी। न्यूजीलैंड ने अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत आकर टेस्ट सीरीज जीती है।
इससे पहले कीवी टीम ने करीब 70 साल के इतिहास में भारत में सिर्फ 2 टेस्ट मैच जीते थे लेकिन अब एक साथ 2 मैच और सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।
न्यूजीलैंड की जीत में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर का कमाल, पुणे में किया अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन…
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत के स्टार रहे बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने इस मुकाबले में कुल 13 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने पूरे टेस्ट करियर में एक बार भी पारी में 5 विकेट नहीं लिए थे।
साथ ही मिचेल सैंटनर ने न सिर्फ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, बल्कि पुणे में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया।
इससे पहले ये रिकॉर्ड 2017 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओकीफी ने किया था, जिन्होंने 12 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं, सैंटनर भारत में किसी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के दूसरे बेस्ट स्पिनर बन गए हैं। नंबर-1 पर उनके ही साथी एजाज पटेल हैं, जिन्होंने 2021 में मुंबई टेस्ट में 14 विकेट लिए थे।