Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

New Zealand का टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप, 24 साल बाद 3-0 से New Zealand ने जीती सीरीज

डिजीटल डेस्क : New Zealand का टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप, 24 साल बाद 3-0 से New Zealand ने जीती सीरीज। टीम इंडिया को मुंबई में करारी शिकस्त देते हुए New Zealand ने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 25 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है। दूसरी तरफ भारतीय टीम 24 साल बाद अपने घर पर क्लीन स्वीप हो गई।

New Zealand ने दूसरी पारी में 147 रन का लक्ष्य रखा था और उसे टीम इंडिया पा नहीं कर सकी। वानखेडे में एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाजों टिक नहीं सका और पूरी टीम सिर्फ 121 रन पर ढेर हो गई।

पूरी तरह फेल हुई टीम इंडिया की बल्लेबाजी, 147 रन न बना

टीम इंडिया की बल्लेबाजी को आम तौर पर सबसे मजबूत पक्ष माना जाता है लेकिन मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में 147 रन का पीछा कर रही भारतीय टीम के लिए यही सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई।

ऋषभ पंत के 64 रन की पारी को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा नहीं हो सका। कुल 11 में से सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके यानि 8 बल्लेबाजों ने 10 से भी कम रन बनाया। पूरी टीम एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की फिरकी के सामने धाराशायी हो गई।

भारत के खिलाफ जीत का क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास।
भारत के खिलाफ जीत का क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास।

भारतीय बल्लेबाज बस आयाराम-गयाराम की शैली में ग्राउंड पर नजर आए…

दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन और उनके साथ के दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 5 रन बनाए। उसके अलावा चेज के मशहूर विराट कोहली ने सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

साथ ही शुभमन गिल और सरफराज खान ने भी महज 1-1 रन का योगदान दिया। वहीं रवींद्र जडेजा ने 6 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन, अश्विन ने 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आकाश दीप और सिराज तो खाता भी नहीं खोल सके। पहली पारी में भी टीम इंडिया गुच्छे में विकेट गंवाए थे।

भारत के खिलाफ जीत का क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास।
भारत के खिलाफ जीत का क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास।

भारत पर जीत का क्लीन स्वीप करते ही New Zealand ने रचा इतिहास…

New Zealand ने मुंबई टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया है। मुंबई के वानखेडे में उसने दूसरा सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। इससे पहले New Zealand ने 46 साल पहले 1978 में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में 137 रन बचाए थे। इसके साथ ही 3-0 से ये सीरीज उसके नाम हो गई है।

इतना ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में घर पर ये सबसे बड़ी हार है। 3 या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप करने वाली New Zealand पहली टीम बन गई है।

भारत के खिलाफ जीत का क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास।
भारत के खिलाफ जीत का क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास।

मुंबई में जन्मे एजाज पटेल New Zealand की मुंबई टेस्ट में जीत के बने हीरो, बने प्लेयर ऑफ द मैच…

New Zealand की टीम की ओर से एजाज पटेल उनकी जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने पूरे मैच में 11 विकेट अपने नाम किया और 24 साल के बाद भारतीय टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो गई ।

मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल न्यूजीलैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। मुंबई में ही जन्मे एजाज पटेल ने पूरे मुकाबले में उन्होंने 11 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने पहली पारी में 103 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे जबकि दूसरी पारी में 57 रन देकर 6 विकेट हासिल किया।

इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी की और कुल 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं विल यंग बल्लेबाजी से New Zealand की जीत की नींव रखी। उन्होंने मुश्किल विकेट पर 71 और 51 रन की अहम पारी खेली।