पटना. चाणक्य होटल में न्यूज 22स्कोप का News 22Scope Walk With Bihar Conclave हो रहा है। इसमें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार में उद्योग और निवेश को लेकर बड़ा बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा, “अब बिहार इंडस्ट्रियल टेक-ऑफ के लिए तैयार है, और आने वाला समय बिहार का है।”
नीतीश मिश्रा ने बिहार में उद्योगों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से शुरुआत करते हुए बताया कि कैसे फ्रेट इक्वलाइजेशन नीति और आर्थिक उदारीकरण के समय राज्य पिछड़ गया था। लेकिन 2006 के बाद से हालात तेजी से बदले। उन्होंने कहा, “2024 में हमने ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ के जरिए 1.81 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल किए, जो राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व है। इनमें से लगभग 50% प्रस्तावों पर काम शुरू हो चुका है।”
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: इंफ्रास्ट्रक्चर और नीतियों में बड़ा सुधार
मंत्री ने दावा किया कि आज बिहार का इन्फ्रास्ट्रक्चर देश के अन्य राज्यों के समकक्ष या उससे बेहतर है। नई औद्योगिक नीति के तहत सरकार अब फ्री लैंड, SGST रिबेट, एक्सपोर्ट सब्सिडी जैसी योजनाएं दे रही है। गया में बनने वाला 3000 एकड़ का ‘इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC)’ राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक हब होगा, जिसे भारत सरकार ने देश के 12 इंडस्ट्रियल नोड्स में शामिल किया है।
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: पलायन पर भी लगेगी लगाम
मंत्री मिश्रा ने बताया कि उद्योगों का विकास केवल निवेश तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजगार सृजन और पलायन की रोकथाम का भी आधार बनेगा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली 5 वर्षों में 1 करोड़ नौकरियों और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है।”
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: एथेनॉल और बायो-फ्यूल सेक्टर में संभावनाएं
बिहार ने एथेनॉल उत्पादन में भी बढ़त ली है। अभी तक 17 एथेनॉल यूनिट्स राज्य में कार्यरत हैं, और सरकार नए प्रस्तावों पर भी विचार कर रही है। इसके साथ ही कंप्रेस्ड बायो-गैस (CBG) के क्षेत्र में भी निवेश बढ़ रहा है।
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: “ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस” बना निवेशकों का भरोसा
मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार का सिंगल विंडो सिस्टम पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी है।, उन्होंने कहा, “निवेशक को सचिवालय आने की भी जरूरत नहीं पड़ती। सभी क्लीयरेंस पोर्टल के ज़रिए मिलते हैं। हम 7 दिनों में ज़मीन आवंटन कर देते हैं।” उन्होंने बताया कि बंद पड़ी 15 सरकारी चीनी मिलों में से 2 (सुगौली और लौरिया) फिर से चालू हो चुकी हैं। बाकी के लिए सरकार वैल्यूएशन और नीलामी प्रक्रिया में लगी है।
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: स्टार्टअप और स्वरोजगार की नई लहर
उन्होंने कहा कि 2023 की तुलना में बिहार में स्टार्टअप्स की संख्या 520 से बढ़कर 1600 हो गई है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसे कार्यक्रमों से 2 लाख से ज्यादा युवा आज स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं। भारत सरकार द्वारा गठित मखाना बोर्ड को लेकर नीतीश मिश्रा ने कहा कि इसका उद्देश्य बिहार के मखाना उत्पादकों को वैश्विक मंच देना है। उन्होंने बताया कि एक बड़ा मखाना शिपमेंट हाल ही में अमेरिका भी गया है।
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: राजनीतिक आरोपों पर जवाब
वहीं अडानी ग्रुप को सस्ती दर पर ज़मीन देने के कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा, “पूरा प्रोसेस ट्रांसपेरेंट था। टेंडर के जरिए जमीन आवंटन हुआ, और कोई गड़बड़ी नहीं हुई। अन्य तीन बड़ी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया था।” नीतीश मिश्रा ने अंत में कहा, “बिहार का अतीत गौरवशाली था, वर्तमान भी है और भविष्य और भी उज्जवल होगा। इंडस्ट्री में बिहार का रिवाइवल अब केवल एक सपना नहीं, बल्कि ज़मीनी हकीकत बनता जा रहा है।”
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: बातचीत का देखिये पूरा वीडियो
Highlights