मोतिहारी जिले में NIA की छापेमारी, PFI के 2 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

मोतिहारी : बड़ी खबर मोतिहारी से है जहां एनआईए और मोतिहारी पुलिस बड़ी कार्रवाई की है। जहां पूर्व में एनआईए द्वारा गिरफ्त सुलतान उस्मान के निशानदेही आधार पर टीम ने चकिया से दो युवकों को पकड़ा गया है। युवकों के पास से हथियार भी बरामद होने की है सूचना है। एनआईए और मोतिहारी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है।

इधर, सूत्रों की माने तो पीएफआई से कनेक्सन को लेकर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में शाहिद रेजा (कपड़ा दुकानदार, केसरीया रोड) और मोहम्मद कैफ (बालू गिट्टी दुकानदार, चकिया थाना के बगल में) की गिरफ्तारी हुई है। माना जा रहा है कि मास्टर ट्रेनर सुल्तान के निशानदेही पर गिरफ्तारी हुई है। मोतिहारी पुलिस के सहयोग से अन्य जगहों पर अभी छापेमारी चल रही है।

https://22scope.com/the-barbaric-face-of-mob-lynching-in-motihari/

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: