NIA की अचानक कार्रवाई से मच गया हड़कंप, भू-माफिया राहुल मुखिया के घर पर Raid

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने कुख्यात अपराधी और भू-माफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी शुरू कर दी। खजुरिया गांव स्थित उसके आवास पर तड़के से ही यह कार्रवाई जारी है। एनआईए की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पकड़ी दयाल के थरबिटिया में पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर भी रेड चल रही है। एक-47 से जुड़े मामले में दोनों पूर्व मुखिया के घर केंद्रीय जांच एजेंसी जाच में जुटी है।

Goal 7 22Scope News

NIA के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान भी तैनात हैं

केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान भी तैनात हैं। बता दें कि इससे पहले राहुल मुखिया का आपराधिक इतिहास रहा है। यह पूरा मामला एक-47 से जुड़ा हुआ है। वहीं छेदी सिंह के परिवार के लोग भी इस मामले में कहीं ना कहीं संलिप्त थे तो उनके घर भी एनआईए की पूरी टीम पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी की कार्रवाई केंद्रीय एजेंसी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है। छापेमारी के दौरान किसी को घर के आस-पास आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। टीम ने आवास के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया है ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर या बाहर न जा सके। राहुल मुखिया का नाम लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों और भू-माफियागिरी में सामने आता रहा है।

भू-माफिया राहुल मुखिया के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं

बताया जाता है कि उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। यही नहीं वह बहादुरपुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी का पति भी है। ऐसे में इस छापेमारी ने स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक हलकों में भी खलबली मचा दी है। स्थानीय पुलिस अधिकारी हालांकि इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर भी अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की। केवल इतना कहा जा रहा है कि छापेमारी संवेदनशील और गंभीर इनपुट के आधार पर की जा रही है। गौरतलब है कि बिहार में हाल के दिनों में अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है। कई जिलों में स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर छापेमारी कर रही हैं। ऐसे में मोतीहारी में राहुल मुखिया के घर पर हुई रेड को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी देखें :

NIA की टीम ने छापेमारी के दौरान क्या-क्या जब्त किया है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है

फिलहाल, एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान क्या-क्या जब्त किया है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन, यह माना जा रहा है कि जांच एजेंसी को कुछ अहम दस्तावेज और साक्ष्य मिल सकते हैं, जिनसे आगे की कार्रवाई तेज होगी। इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई है और ग्रामीणों के बीच चर्चा का दौर जारी है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर इस छापेमारी से क्या बड़ा खुलासा होता है।

यह भी पढ़े : घर में घुसकर अपराधियों ने महिला को गोली मारकर की हत्या…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img