Ranchi. बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर ममता बनर्जी अड़ गईं…सीटों का मुद्दा सुलझता नहीं देख ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया…यानि इंडी गठबंधन की गाड़ी बेपटरी होने लगी है…गठबंधन की गाड़ी से सियासी धुएं उठने लगे हैं…और इस सियासी धुएं से गठबंधन के ऊपर काले बादल छाने लगे हैं…सवाल उठने लगे हैं कि..ईंडी गठबंधन कहीं टूट तो नहीं गया….सवालों का जवाब ममता बनर्जी के बयान में है…और ममता बनर्जी के एकला चलो रे से घटक दलों के पास रास्ता भी खुला है…रास्ता अपने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का…ममता बनर्जी के दांव ने बिहार में नीतीश, यूपी में अखिलेश, दिल्ली में केजरीवाल और पंजाब में भगवंत मान के लिए रास्ता खोल दिया है..
बंगाल में ममता बनर्जी के ऐलान से इंडी गठबंधन में टूट का संकेत !
सीटों को लेकर जिस तरह बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस के सामने नरमी नहीं दिखाई..ठीक अब यही पैंतरा अन्य राज्यों में दिख सकता है..बंगाल में जिस तरह ममता बनर्जी ने कांग्रेस को भाव नहीं दिया..ठीक पंजाब में भी इसी फॉर्मूले के साथ आगे बढ़ने का संकेत दे चुकी है.. संकेत पंजाब के सीएम भगवंत मान के बयान से दिखने लगा है जब उन्होंने कहा कि…पंजाब की सभी 13 सीटों पर आप की जीत होगी…बिहार में भी कांग्रेस को लेकर सीएम नीतीश के तेवर और आरजेडी से बिगड़ती केमेस्ट्री से कयास उठने लगे हैं कि…सीएम नीतीश भी सीट बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी वाला ही फॉर्मूला तो नहीं अपनायेंगे.. यूपी में भी अखिलेश यादव लकीर खींचे खड़े हैं… ईंडी गठबंधन में सीटों को लेकर दांव पेंच की इस सियासत से सवाल उठने लगे हैं कि.. लोकसभा चुनाव आते आते गठबंधन के छाते के अंदर कितनी पार्टियां रह जाती है…सवाल उठने लगे हैं कि.. मोदी से लड़ने वाले 28 दलों के गठबंधन कबतक साथ रहते हैं….
राहुल गांधी की न्याय यात्रा से ईंडी गठबंधन में बढ़ने लगी तकरार ! गठबंधन के दलों न्याय यात्रा से नहीं जुड़ेंगे!
सियासी मूड भांपने के लिए राहुल गांधी भी न्याय यात्रा का कारवां लेकर आगे बढ़ रहे हैं…और इंडी गठबंधन के घटक दलों को इस बारे में खबर नहीं दी जा रही है…कांग्रेस इस न्याय यात्रा को अकेले भुनाने के मूड में है…बिहार में आरजेडी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता कह चुके हैं कि..बिहार में राहुल गांधी की होने वाली न्याय यात्रा में शामिल होने का उन्हें आधिकारिक न्यौता नहीं मिला है…वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कह चुके हैं कि..राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण उन्हें नहीं मिला है..