Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

Bokaro: जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना राजू पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास श्यामपुर बस्ती के समीप हुई, जहां सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने महिला की इलेक्ट्रिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्करः मृतका की पहचान पूजा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह कल्याणपुर गांव की रहने वाली थीं। जानकारी के अनुसार वह सुबह अपने गांव से चास स्थित किराये के मकान की ओर इलेक्ट्रिक स्कूटी...

मोकामा में सियासी जंग तेज, पत्नी के समर्थन में सूरजभान सिंह ने खोला वादों का पिटारा

मोकामा : बिहार की सबसे हॉट सीट बनी मोकामा की सियासी जंग और तेज हो गई है। राजद उम्मीदवार वीणा देवी के बाहुबली पति व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वादों का पिटारा खोल दिया है। इस कॉन्फ्रेंस में सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और पुत्र जोशु बाबा भी मौजूद रहे। सूरजभान सिंह ने मोकामा में अपनी जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया है। हाथीदह के मैकडॉवेल कंपनी की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।मोकामा बाईपास में डेंटल कॉलेज भी खोला जाएगा - सूरजभान सिंह सूरजभान सिंह ने मीडिया से...

दुमका में इंसानियत फिर हुई तार-तार: दिव्यांग आदिवासी लड़की से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Dumka: जिले से एक दिव्यांग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजनों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना ने इलाके को स्तब्ध कर दिया है। कैसे हुआ वारदातः जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर के पास ही थी। इस दौरान आरोपी युवक ने उसे अकेला पाकर बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के दिव्यांग होने के कारण वह न तो ठीक से विरोध कर सकी और न ही मदद...

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में महिलाओं को मिलेगा नया रोजगार सहारा, मिली मंजूरी

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज सुबह 10.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। जिसमें एक एजेंडे पर मुहर लगी है। साथ ही बैठक के दौरान बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आज एक नई योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दी गई। इस योजना का मकसद है राज्य के हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देना।

Goal 7 22Scope News

महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार पहल की जा रही है – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार पहल की जा रही है। अब इस योजना के जरिए महिलाओं की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने तथा राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इस योजना से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और मजबूत होगी, बल्कि राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। महिलाओं की मेहनत और आत्मनिर्भरता से बिहार की प्रगति और भी तेज होगी। यह योजना बिहार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अबतक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

नई योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है

राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। आर्थिक सहायता के रूप में राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपए की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी।

इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ शुरू की जाएगी। सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के छह माह के बाद आकलन करते हुए दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी। राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे।

यह लाभ महिलाओं को रोजगार करने के लिए दिया जाएगा, ताकि पूरे परिवार की आमदनी बढ़े व उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। इससे जहां एक तरफ बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होगा, वहीं दूसरी तरफ लोगों को मजबूरी में रोजगार के लिए बिहार राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

योजना की मुख्य बातें

राज्य के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए की पहली किस्त दी जाएगी। महिलाओं के आवेदन प्राप्त करने और योजना की संपूर्ण व्यवस्था ग्रामीण विकास विभाग के जरिए होगी। जरूरत पड़ने पर नगर विकास एवं आवास विभाग भी सहयोग करेगा। सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण शुरू कर दिया जाएगा।

रोजगार शुरू करने के छह माह बाद आकलन कर महिलाओं को दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जा सकेगी। महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से लेकर शहर तक हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे।

यह भी देखें :

महिलाओं को 10 हजार की यह राशि नहीं करनी होगी वापस

बैठक के बाद सरकार की तरफ से मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के अलावा सचिव प्रत्यय अमृत ने मीडिया को संबोधित किया। बैठक के दौरान यह कहा गया है कि महिलाओं को 10 हजार की यह राशि वापस नहीं करनी होगी। उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने वाली महिलाओं को दो लाख तक अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

अमृतलाल मीणा ने कहा कि रोजगार शुरू करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को 10 हजार की मुफ्त सौगात मिली है। सभी वर्ग की महिलाओं को 10 हजार रुपए की सौगात दी जाएगी। उद्यम करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को 10 हजार का अनुदान दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की दूसरी बैठक, कई एजेंडों पर लग सकती है मुहर

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Related Posts

बिहार चुनाव : मोदी समस्तीपुर-बेगूसराय, शाह सिवान-बक्सर और नड्डा वैशाली में...

पटना/बेगूसराय : बिहार चुनाव के ऐलान होते ही सभी पार्टियां चुनावी मोड में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। दोनों चरण के लिए...

गयाजी, अररिया के बाद बांका में वैध उम्मीदवारों की लिस्ट जिलाधिकारी...

गयाजी/अररिया/बांका/सुपौल : गयाजी जिले में बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने...

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के युवा...

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अभी थोड़ी देर पहले दिल्ली से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मेरा बूथ सबसे...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel