अपने अभिनंदन समारोह में भावुक हुए नीतीश के मंत्री, कर दी बड़ी घोषणा

नीतीश

पूर्वी चंपारण: नीतीश कैबिनेट में जगह मिलने के बाद पूर्वी चंपारण के बापू सभागार में भाजपा ने मंत्री जनक राम और कृष्णनंदन पासवान का अभिनंदन किया। अभिनंदन समारोह में काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से दोनों नए मंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कृष्णनंदन पासवान मंच पर ही भावुक हो गये।

बिहार में विधायक खरीद फरोख्त मामले ED करेगी जांच

भावुक होते हुए उन्होंने एक तरफ जहां से लोगों से लोकसभा चुनाव में एनडीए के हित में मतदान की अपील की तो वहीं कई घोषणाएं भी कर डाली। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गन्ना उद्योग विभाग छोटे किसानों और युवाओं को गुड़ का प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर अनुदान देंगे जिसमें 10 लाख रूपये से लेकर एक करोड़ रूपये तक की लगत आने पर सरकार मदद करेगी। उन्होंने आगे कहा कि चंपारण में इसकी काफी संभावनाएं हैं और सरकार ने भी चंपारण पर विशेष ध्यान देने के लिए कई योजनाएं बनाई है।

इंतजार खत्म: इंटरमीडिएट के छात्रों को होली का तोहफा, आज बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि दलित को भाजपा ने हमेशा सम्मान दिया है। कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को हमेशा अपमानित किया है। अटल जी और पीएम मोदी ने बाबा साहब से जुड़े स्थल का विकास किया है।

पूर्वी चंपारण से राजीव रंजन की रिपोर्ट 

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

Share with family and friends: