पटना : लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। दो चरण के मतदान हो चुके हैं। तीसरे चरण की वोटिंग सात मई को होने वाला है। वहीं पांचवें चरण को लेकर नॉमिनेशन का दौर जारी है। पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होना है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद व हाजीपुर से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान कल यानी दो मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
आपको बता दें कि चिराग पासवान के नामांकन के समय उनकी मां रीना पासवान भी मौजूद रहेंगी। एनडीए घटक दल के कई बड़े नेता इस नॉमिनेशन में मौजूद रहेंगे। राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, हम के संरक्षक व गया से प्रत्याशी जीतनराम मांझी भी मौजूद रहेंगे। लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार का अभी तक इस नॉमिनेशन में जाने की कोई खबर नहीं है। यहां तक की जदयू के कोई भी बड़ा नेता के अभी तक जाने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। नीतीश कुमार अभी मधेपुरा में कैंप कर रहे हैं। कल उनका पटना आने का कायक्रम है। बता दें कि चिराग पासवान के नामांकन के बाद एनडीए के नेता जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े : ‘PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना गलत, टेंशन में विपक्ष’
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट