नीतीश ने गांधी मैदान में 18वीं बार फहराया झंडा, कहा- कानून का राज हमारी प्राथमिकता

नीतीश ने गांधी मैदान में 18वीं बार फहराया झंडा, कहा- कानून का राज हमारी प्राथमिकता

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 18वीं बार तिरंगा झंडा फहराया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी गांधी मैदान में मौजूद हैं। मंच पर उनके साथ विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि कानून का राज हमारी पहली प्राथमिकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले वीर सपूतों को नमन किया है। गांधी मैदान में एंट्री से लेकर बैठने तक की गाइडलाइन जारी की गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने अपने आवास एकअणे मार्ग पर झंडोत्तोलन किया था।

यह भी देखें :

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि दरभंगा एम्स का काम शुरू हो गया है। 10 लाख की जगह अब 12 लाख नौकरी देंगे। उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग झूठ बोलते रहते हैं। 10 लाख रोजगार के जगह हम 34 लाख रोजगार देंगे। चुनाव से पहले 24 लाख रोजगार दे चुके हैं और 10 लाख देंगे। गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। लालू प्रसाद सिर्फ अपने परिवार, पत्नी और बेटा-बेटी को बढ़ाने में रह गए। हमलोग विशेष राज्य की दर्जा की मांग करते रहेंगे। तेजस्वी कभी भी विशेष राज्य का दर्ज नहीं मांगे। उन्होंने तेजस्वी यादव की ओर संकेत करते हुए कहा कि कुछ लोग इधर-उधर की बातें करते रहते हैं।

नीतीश की बड़ी घोषणा, कहा- जेपी गंगा पथ का विस्तार आरा से मोकामा तक होगा

बिहार की राजधानी पटना में 18वीं बार झंडोत्तोलन करते हुए नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ का विस्तार आरा के वीर कुंवर सिंह पुल तक किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इसका विस्तार मोकामा के राजेंद्र पुल तक किया जाएगा। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में सड़कों एवं पुल पुलियों का निर्माण बड़ी संख्या में कराए जा रहे हैं। जेपी गंगा पथ दीदारगंज तक जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : CM नीतीश ने अपने सरकारी आवास पर किया झंडोत्तोलन

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: