PATNA: NITISH को chirag से लगता है डर – बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने
सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम नीतीश को
चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमारजी चिराग पासवान
के पास तो वोट है आपके पास क्या है? उन्होंने कहा कि
आप अकेले चुनाव लड़कर देख लें जमानत जब्त हो जायेगी.
नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री नितिन नवीन
ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने उपचुनाव चिराग
पासवान और तेजस्वी को बढ़ावा देने को लेकर बयान दिया था.
अपने बयानों को बदलने के लिए जाने जाते हैं नीतीश- नितिन
नीतीश कुमार के बयान का कोई महत्व नहीं है.
उन्होंने कहा कि अपने बयानों से पलटने वाले नेता के
रूप में नीतीश कुमार पहचाने जाते हैं. उन्होंने नीतीश के
मोकामा और गोपालगंज में प्रचार नहीं करने पर भी सवाल उठाया है.
उन्होंने कहा कि मोकामा चुनाव में नीतीश कुमार क्यों नहीं जा रहे हैं.
स्वास्थ्य खराब है तो सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए. अन्य जगह पर
नीतीश कुमार जा रहे हैं और कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, सिर्फ प्रचार नहीं कर रहे हैं. बिहार की जनता हर कुछ समझती है एनडीए सरकार में अनंत सिंह जेल में थे आज नीतीश कुमार उनका चुनाव प्रचार में समर्थन कर रहे हैं. चिराग पासवान से बीजेपी समर्थन में चुनाव प्रचार करने पर नितिन नवीन ने कहा नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग बोलते हैं इसलिए उनको उनसे डर लगता है. नीतीश कुमार पहले बीजेपी का समर्थन करते थे आज बीजेपी को गाली देते हैं. तेजस्वी का विरोध करते थे आज उनके साथ हैं. नीतीश कुमार का बयान तेजस्वी यादव को बढ़ावा देने पर नितिन नवीन कहां जंगलराज भ्रष्टाचार अराजकता को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं.
अब शहरों की तरह गांवों में भी होगा कचरा प्रबंधन, हर घर में दिया जाएगा कूड़ेदान -सम्राट चौधरी