Tuesday, July 29, 2025

Latest News

Related Posts

नीतीश कुमार बोलने लगे हैं RSS की भाषा, आरक्षण के मामले में…

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला किया और कहा कि उनके ऊपर संगत का असर हो गया है। वे जब हमारे साथ थे तो जातिगत गणना करवाया, आरक्षण बढ़ाया और अब जब वे RSS के साथ गये हैं तो फिर आरक्षण विरोधी हो गये हैं। भाजपा और आरएसएस देश में आरक्षण खत्म करना चाहती है और सीएम नीतीश खामोश हैं। वे क्रीमी लेयर पर कुछ नहीं बोलते हैं।

लालू यादव के जातीय गणना करवाने के मामले में एक बयान कि कान पकड़ कर जातीय गणना करवाएंगे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा आरएसएस के लोग आरक्षण विरोधी हैं। ये लोग आरक्षण खत्म करने के लिए चतुराई कर रहे हैं, बैक डोर से नियुक्ति की कोशिश करते हैं। वे लोग देश में आरक्षण पूरी तरह से खत्म करने में लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने अपनी यात्रा को लेकर कहा कि वे 10 सितंबर से बिहार की यात्रा पर निकलेंगे और अभी सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि हम राज्य की जनता से मिलने के लिए हम दुबारा नवंबर दिसंबर में एक बार फिर यात्रा पर निकलेंगे और तब राज्य की जनता से बात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। प्रशांत किशोर के द्वारा तेजस्वी यादव पर हमला पर तेजस्वी ने कहा कि हमला करने दीजिये क्या फर्क पड़ता है, कितने लोग हैं जो हमला कर रहे हैं उन्होंने किया तो क्या हुआ? वहीं उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान कि भादो में जा रहे हैं, जनता के बीच यह शुभ नहीं है पर तेजस्वी ने कहा कि जनता के बीच जब जाइये तब शुभ अशुभ क्या।

प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के दफ्तर नहीं जायेंगे क्या या फिर वे अपने क्षेत्र में नहीं जायेंगे। भादो है तो क्या वे अपनी पार्टी कार्यालय आना छोड़ देंगे। इन लोगों को जनता से मतलब ही नहीं है और जो लोग जनता के बीच जा रहे हैं उन्हें भादो की बात कह रहे हैं। बिहार में बढ़े आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में डालने के सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि जब आरक्षण ही खत्म हो गया तो नौंवी अनुसूची में क्या डाला जायेगा पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जो सरकार 8 महीने से क्या कर रही थी।

कोर्ट ने इस आरक्षण व्यवस्था को अभी दो तीन महीना पहले निरस्त किया है जबकि हमने आरक्षण व्यवस्था को नौंवी अनुसूची में डालने के लिए 6 महीने से पहले भेजा था। तब से सरकार क्या कर रही है इस बात का जवाब यह डबल इंजन की सरकार को देना चाहिए। नीतीश कुमार और विजय चौधरी आरएसएस की भाषा बोलने लगे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      Nitish Tejashwi में मुलाकात, सयासी महकमे में हचलच तेज

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

RSS RSS RSS RSS RSS

RSS

Loading Live TV...
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe