‘नीतीश कुमार ने महिलाओं को बनाया स्वावलंबी’

'नीतीश कुमार ने महिलाओं को बनाया स्वावलंबी'

मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के जनप्रतिनिधि साइना बानो ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में निचले पायदान तक की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का अवसर मिला। नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे। इससे राज्य की महिलाओं को कितना विकास हुआ है, इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

साथ ही नीतीश कुमार के द्वारा ही लड़कियों को साइकिल एवं पोशाक योजना लागू किया गया था। विरोधी दल के जनप्रतिनिधि ने जमकर आलोचना की थी। लड़कियों के लिए साइकिल एवं पोशाक योजना से अन्य राज्य एवं देश में सभी लोगों ने बाद में जमकर तारीफ की थी। नीतीश कुमार की ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने महिलाओं को ही नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए बिहार में विकास किया। इसलिए ऐसे मुख्यमंत्री की तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विरोधियों के शासन में केवल घोटाला होता था।

यह भी पढ़े : लालू यादव के आपत्तिजनक बयान को लेकर JDU कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

यह भी देखें :

अमर कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: