कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

कर्पूरी ठाकुर की जयंती

PATNA: कर्पूरी ठाकुर की जयंती – कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती के मौके पर कला संस्कृति विभाग द्वारा कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, मंत्री बिजेंद्र यादव, जीतेन्द्र राय, श्रवण कुमार, लेशी सिंह, शीला मंडल, अशोक चौधरी, विजय चौधरी मौजूद रहे. सभी ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य को बढ़ाने में कर्पूरी ठाकुर की बड़ी भूमिका रही है. हम उनके विचारों को मानते हैं और उन्हीें की बातों कोमानकर चलते हैं.

22Scope News


कर्पूरी ठाकुर की जयंती : ‘उपेंद्र कुशवाहा पर बोले- हम से मत पूछिये छोड़ दीजिये’

22Scope News


वहीं नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि हम से कुछ मत पूछिए,

छोड़ दीजिए उनके मन में आए वह बोलते रहे. उनको बोलने के

लिए छोड़ दीजिए. उनकी बात पर हमारे पार्टी का कोई भी

आदमी कुछ नहीं बोलेगा. वहीं सुशील मोदी के ट्वीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

ने कहा कि उनके बोलने का क्या मतलब है. वह बोलते रहते हैं

उनकी बातों से जेडीयू को कोई मतलब नहीं.

जो उनके मन में आता है वो रोज कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सुशील मोदी को जो कुछ कहना है वो बोलने दीजिये.

Share with family and friends: