शेखपुरा : शेखपुरा शहर के निजी सभागार में राष्ट्रीय लोक जनता दल का बैठक किया गया जहां प्रदेश के कई नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आरएलजेडी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने पत्रकारों को कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है नीतीश कुमार की कार्यशैली बेकार हो गई है। बिहार में परिवारवाद, भ्रष्टाचार, धर्म और जाति का विवाद चल रहा है। नीतीश कुमार राबड़ी आवास जाते हैं और दिल्ली आवास का दौरा कर रहे हैं।
वहीं राहुल कुमार ने कहा कि दूसरे के दबाव में नीतीश कुमार ने फैसला लिया और महागठबंधन में शामिल हुए। बिहार में अपराध प्रत्येक दिन बढ़ रही है जिसका जिम्मेदार नीतीश कुमार है। बिहार के मुख्यमंत्री बनने के लिए तेजस्वी यादव बेकाबू हैं और ललन सिंह उप मुख्यमंत्री बनने के लिए बेकाबू हैं।महिला आरक्षण पर उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण लागू होना चाहिए। जिससे पंचायत में अतिपिछड़ा, पिछड़ा व अन्य लोगों को हक अधिकार मिल सके।
अरविन्द कुमार की रिपोर्ट