ARARIYA : नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं बलिक अररिया में पिकनिक मनाने आ रहे हैं. यह बातें अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान इस यात्रा के दौरान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब नीतीश कुमार आएं तो उनसे कई मसलों पर सवाल पूछें.
Highlights

समाधान यात्रा : नीतीश कुमार पर विकास विरोधी का लगाया आरोप
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नीतीश कुमार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार सरकार की गलत नीति के कारण आज अररिया का विकास ठप पड़ा है. उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्ष पूर्व बियाडा द्वारा जमीन अधिकृत किए जाने के बावजूद जिले में अभी तक मक्का उद्योग (फैक्ट्री) चालू नहीं हो पाया है.
कई योजनायें अभी भी अधूरी: प्रदीप
उन्होंने कहा कि बिगत साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
जल-जीवन- हरियाली के तहत जिला मुख्यालय से सटे रानी पोखर
के जीर्णाेद्धार करने का वादा किया था, आज भी रानी पोखर का हाल-बेहाल है.
बाढ़ की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना
कोशी-मैची नदी जोड़ परियोजना का काम भी इस सरकार
की ढ़ीला रवैया के कारण अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है.
रिपोर्ट : राकेश