पटना : सीजफायर उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात बिहार के छपरा सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे। वे छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। कल उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा उसके बाद उनके पैतृक गांव छपरा जिला स्थित नारायणपुर गांव के लिए रवाना हो गया। कल ही शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे-खाक किया गया। पटना एयरपोर्ट पर सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेता ने शहीद जवान मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी थी। आज यानी 13 मई को बिहार के सीएम नीतीश कुमार उनके पैतृक गांव जाकर उनके परिवारजनों से मुलाकात करेंगे।
मो. इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए नीतीश कुमार जाएंगे गांव
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज छपरा जाएंगे। वह शहीद के परिवार से मिलेंगे और उन्हें सरकार की ओर से 21 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे। बता दें कि इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना पहुंचा, जिसके बाद उसे पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भेजा गया।
इम्तियाज जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद’ से गूंज उठा शहीद का नारायणपुर –
गांव में ‘इम्तियाज जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगे। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्दे-खाक किया गया। इम्तियाज छपरा जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। वह जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में तैनात थे। 10 मई को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में वह शहीद हो गए और जैसे ही खबर नारायणपुर गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़े : तिरंगे में लिपटे बिहार के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि
यह भी देखें :
Highlights