मोतहारी/मधेपुरा/कैमूर/भोजपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब प्रति माह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। आज के कार्यक्रम में सभी जिलों के विद्युत उपभोक्ता जुड़े हुए थे। सुपौल, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गयाजी, मोतहारी, मधेपुरा, कैमूर और आरा जिले की महिला उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री के साथ संवाद किया।
मुख्यमंत्री का बिजली उपभोक्ताओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम आज मोतिहारी में भी हुआ आयोजित
125 यूनिट फ्री बजली देने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिजली उपभोक्ताओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम आज मोतिहारी में भी आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी लाइव माध्यम से मुख्यमंत्री के संवाद को सुना। साथ ही इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। क्योंकि 2005 से पहले बिहार में मात्र आठ सौ यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ करता था जो अब 2025 में आठ हजार हो रहा है। जनता समझ रही है कि किसने बिहार के लिए काम किया। कुछ लोग सिर्फ बोलते हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं वो करते हैं।
यह भी देखें :
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मधेपुरा के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ किया संवाद
मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य भर के विद्युत् उपभोक्ताओं एवं उन के हित में वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा संवाद किया। इसी क्रम में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज, उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज सहित सभी प्रखंडों एवं ग्रामीण इलाकों में कुल 69 जगहों पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार द्वारा आने वाले वर्ष में सभी बीपीएल उपभोक्ता के घर पर सोलर लगाया जाएगा और अन्य उपभोक्ता को सोलर लगाने पर अनुदान भी दिया जाएगा। उपस्थित जीविका दीदियों ने सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की सराहना किया। मोकै पर विधायक नरेंद्र नारायण यादव, विधायक निरंजन मेहता, मधेपुरा जिले के जिला पदाधिकारी, एसडीम और डीसी सहित सभी वरिय पदाधिकारी उपस्थित जन समूह में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपभोक्ता भी मौजूद रहे।

कैमूर में CM नीतीश के संवाद में पहुंचे बिजली उपभोक्ता, 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलने पर खुशी
कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग पंचायत के चार जगह पर सीएम नीतीश कुमार के संवाद को सुनने हजारों की संख्या में बिजली उपभोक्ता पहुंचे हुए थे। सीएम नीतीश कुमार के संवाद को सुनने के बाद लोगों ने उनका आभार प्रकट किया। दरअसल बिहार में हर महीने 125 यूनिट एक मुफ्त बिजली देने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी। 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलने वाली सुविधा को हर उपभोक्ता के पास जानकारी हो। जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने 12 अगस्त यानी आज मंगलवार को एक संवाद कार्यक्रम रखा था।

पंचायत सरकार भवन खजुरा में सीएम का संवाद सुनने के लिए सभा स्थल बनाया गया था
आपको बता दें कि दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय दुर्गावती, उच्च विद्यालय धनेक्षा, उच्च विद्यालय कल्याणपुर, पंचायत सरकार भवन खजुरा में सीएम नीतीश कुमार का संवाद सुनने के लिए सभा स्थल बनाया गया था। संवाद सुनने पहुंची गौरी देवी ने बताया कि हम गरीबों के लिए सरकार का यह सराहनीय पहल है। पहले हमें दो से तीन सौ रुपए प्रतिमाह बिजली बिल देने होते थे लेकिन अब सरकार के इस सराहनीय पहल से 125 यूनिट तक हमें फ्री बिजली मिलेगी। फ्री बिजली मिलने से जो हमारे पैसों की बचत होगी वह अपने बच्चों के शिक्षा में लगाऊंगी।
‘मुख्यमंत्री विद्युत् उपभोक्ता सहायता योजना’ के तहत जिले में भव्य एवं ऐतिहासिक जन-संवाद कार्यक्रमों का आयोजन
‘मुख्यमंत्री विद्युत् उपभोक्ता सहायता योजना’ के बारे में उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में आज अभूतपूर्व जन-संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नागरी प्रचारिणी सभागार, आरा सहित जिले के सभी निर्धारित स्थलों पर जनभावनाओं से भरी भीड़ ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। लोग सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित और उत्सुक दिखे।
जिले में कुल 75 स्थानों पर इन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
आपको बता दें कि जिले में कुल 75 स्थानों पर इन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें 47 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने भाग लिया। वहीं, विद्युत आपूर्ति अंचल के अंतर्गत भोजपुर और बक्सर दोनों जिलों में मिलाकर कुल 135 स्थानों पर जन-संवाद कार्यक्रम हुए, जिनमें सम्मिलित रूप से 84 हजार से अधिक लोगों की सक्रिय सहभागिता रही। ये आयोजन मुख्यतः प्रखंड कार्यालय, उच्च विद्यालय एवं पंचायत सरकार भवन स्तर पर किए गए, जहां उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी गई और उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
भोजपुर जिले का मुख्य कार्यक्रम नागरी प्रचारिणी सभागार आरा में आयोजित किया गया
भोजपुर जिले का मुख्य कार्यक्रम नागरी प्रचारिणी सभागार आरा में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ जिले के जन प्रतिनिधि विधायक सदर अमरेंदर प्रताप सिंह, एमएलसी राधाचरण शाह, जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया, महापौर इंदु देवी, डीडीसी गुंजन सिंह और पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भावेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके अलावे विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कार्यक्रम स्थलों पर उपस्थित उपभोक्ताओं को किया संबोधित
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कार्यक्रम स्थलों पर उपस्थित उपभोक्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने और बिजली उपभोग के बोझ को कम करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना’ लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में ऊर्जा विभाग ने घर-घर बिजली पहुंचाने में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है और यह योजना उस प्रयास को नई ऊँचाई पर ले जाएगी।
विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना पूरे देश में अपनी तरह की अनूठी और बेहतरीन पहल है – केदार गुप्ता
प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ‘विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना’ पूरे देश में अपनी तरह की अनूठी और बेहतरीन पहल है। इसमें 125 यूनिट तक की खपत पर बिल पूरी तरह शून्य होगा। यदि खपत 125 यूनिट से अधिक होती है, तो शेष अधिक यूनिट का विपत्र भी पूर्व निर्धारित अनुदानित दर से बनेगा। इस प्रकार इस योजना से सभी घरेलु उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं में विशेष उत्साह और खुशी का माहौल था। लाभुकों के बीच प्रभारी मंत्री ने शून्य बिजली बिल का वितरण किया, जिसे पाकर उपभोक्ताओं के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता की झलक साफ दिखाई दी।
आर्थिक लाभ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान करने का अवसर मिलेगा
प्रभारी मंत्री ने विस्तृत आंकड़ों के साथ बताया कि इस योजना से राज्य के एक करोड़ 86 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह औसतन एक हजार रुपए से अधिक की बचत होगी। भोजपुर जिले में लगभग तीन लाख 95 हजार उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जिससे शहरी उपभोक्ताओं को औसतन 1104 रुपये और ग्रामीण उपभोक्ताओं को औसतन 983 रुपये प्रतिमाह की बचत होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना का उद्देश्य केवल बिजली बिल कम करना ही नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली के जिम्मेदार उपयोग और नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व के प्रति जागरूक करना भी है। इससे राज्य के लोगों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान करने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़े : राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
सोहराब आलम, रमण कुमार, देवब्रत तिवारी और नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights