Nitish
Highlights
पटना: शुक्रवार से बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है और इस दौरान अब सभी दल एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप में भी एक दूसरे से आगे निकलने के होड़ में दिखाई दे रही है। एक तरफ एनडीए राजद को लालू-राबड़ी कार्यकाल की याद दिला कर घेरने की कोशिश कर रहा है तो दूसरी तरफ राजद एनडीए पर। एक बार फिर राजद ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि बिहार में महाराष्ट्र वाली कहानी दुहराई जाने वाली है। राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी अपनी ही पार्टी में साजिश हो रही है।
यह भी पढ़ें – Nitish Kumar 2025 में हो जायेंगे Ex, सासाराम के सांसद ने कहा…
उन्होंने कहा कि बिहार में महाराष्ट्र की तरह ‘एकनाथ शिंदे मॉडल बिहार में लागू करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार (Nitish) जी को सचेत कर रहे हैं कि सतर्क हो जाइये नहीं तो आपकी पार्टी के ही कुछ लोग आपको कब्रखाने में डालना चाह रहे हैं। वे लोग आपके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं और महाराष्ट्र का एकनाथ शिंदे मॉडल लागू करना चाह रहे हैं। आप सतर्क रहिये और सही फैसला लीजिये। इस दौरान भाई वीरेंद्र ने कहा कि अगर नीतीश कुमार (Nitish) हमारे साथ आना चाहते हैं तो फिर हमारे नेता लालू यादव विचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – CM Nitish के बेटे आयेंगे राजनीति में? चुनाव को लेकर लोगों से की अपील
हम समाजवादी पृष्ठभूमि के लोग हैं और साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ने वाले लोग हैं। फैसला नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेना होगा। इस दौरान भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार (Nitish) के बेटे निशांत के राजनीति में आने के अटकलों पर बात करते हुए कहा कि यह तो नीतीश कुमार खुद तय करेंगे कि उनके बेटे राजनीति में आएंगे या नहीं। इस दौरान भाई वीरेंद्र ने कांग्रेस की तरफ से टीम बना कर चुनाव लड़ने के बयान पर कहा कि अभी कांग्रेस हमारे साथ है और आगामी चुनाव के बाद तेजस्वी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी।
आगे अब कांग्रेस को फैसला लेना होगा कि वे क्या चाहते हैं। इस दौरान जब पत्रकारों ने पूछा कि कहा जा रहा है कि निशांत के राजनीति में आने से तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे तो भाई वीरेंद्र ने मजाकिया लहजे में कहा कि ये सब भविष्य की बातें हैं, छोड़ दीजिये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Tejashwi ने कहा कॉपी कर लें हमारी योजना लेकिन…, कल के बजट में की ये मांग…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट