भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 मई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम चार बजे रांची पहुंचेंगे. झामुमो नेता विनोद पांडेय ने बताया कि नीतीश कुमार शाम 4.45 बजे सीएम आवास पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन से मुलाकात करेंगे.
वर्ष 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल शुरू की है.इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की है. इस सिलसिले में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.
सीएम हेमंत सोरेन ने भी भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की पहल की सराहना की थी.
एक दिन पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बिहार के सीएम ने मुलाकात की. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कोशिस में जुटे हुए है. इस मुलाकात के बाद ओडिशा के सीएम ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर खुशी मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी दोस्ती जानी पहचानी है.