Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना से राहत, कल नीतीश करेंगे बातचीत

आरा : बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं (केजे व डीएस टैरिफ) को प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क मिलेगी। इससे अधिक खपत पर पूर्ववत सब्सिडी जारी रहेगी। इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार ने प्रेसवार्ता में सोमवार को दी। आरा के नागरी प्रचारिणी में भी कार्यक्रम होगा।

कल नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाभार्थियों से करेंगे बातचीत – अधीक्षण अभियंता

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त की सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाभार्थियों से संवाद करेंगे। भोजपुर अंचल के हर प्रशाखा में चार जन-संवाद स्थल तय किए गए हैं, जहां कनीय विद्युत अभियंता नोडल पदाधिकारी होंगे। विद्युत अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि 135 स्थलों पर कार्यक्रम सफल बनाने की तैयारी है और उपभोक्ताओं से उपस्थिति की अपील की। भोजपुर सर्किल 60 हजार (आरा, जगदीशपुर, बक्सर) में जीरो बिल वितरण शुरू हो चुका है। अब तक 1.4 लाख बिल उपभोक्ताओं को मिले हैं। 10 अगस्त तक उपभोक्ताओं की खपत 125 यूनिट से कम व बिना बकाया रही, जिन्हें सीधे जीरो बिल मिला। अनुमान है कि पांच लाख से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ उठाएंगे। प्रेसवार्ता में अवरिया प्रबंधक राजस्व नंदन कुमार सिंह भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : विद्युत उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, बिजली रेट में कौटती

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe