दरभंगा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाका धबालिया में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. चारो तरफ बाढ़ के पानी के बीच एक छोटी सी जगह पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉटर उतरा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान को बाढ़ प्रभावित इलाका मानते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में कोई नई घोषणा नही कर सकते. आने वाले वर्ष में यहाँ से बाढ़ से कम क्षति होगी.
वही उन्होंने बिना नाम लिए राजद सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि जब काम करने का मौका मिला तब सभी परिवार को आगे बढ़ाने के साथ ही कमाई करने में लगे थे. अब वही लोग वोट मांगने आते हैं.
नीतीश कुमार ने अपने शासन काल में बिहार के विकास का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार मिलकर खूब बढ़िया काम कर रही है.
इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल मे किये गए सरकार के काम को बड़ी उपलब्धि बताया. साथ ही बिहार में तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए एक बार फिर बताया कि जनसंख्या नियंत्रण किसी कानून से नही किया जा सकता, बल्कि इसके लिए महिला को साक्षर होना बेहद जरूरी है. इसके लिए उन्हीने एक सर्वे का आंकड़ा भी प्रस्तुत करते हुए बताया कि इंटर पास महिला का प्रजनन दर सबसे कम है, इसलिए महिला को इंटर तक कि शिक्षा तक उनकी सरकार विशेष ध्यान दे रही है.
रिपोर्ट : रवि झा