Hazaribagh: एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने आज हाई स्कूल, जुगरा के क्लास 10 के विद्यार्थियों को सोलर लैम्प का वितरण किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आनेवाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सहायता प्रदान करना और बिजली उपलब्ध न होने के बावजूद पढ़ाई अच्छे से हो सके। सोलर लैम्प वितरण से विद्यार्थियों को अब शाम या रात के समय भी परीक्षा की तैयारी बिना किसी परेशानी के करने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी तैयारी और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा।
स्कूल के प्रिंसिपल ने आभार व्यक्त कियाः
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसीपल अरविंद कुमार ने एनएमएल पकरी बरवाडीह परियोजना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा देगा और विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि सोलर लैम्प वितरण न केवल ऊर्जा की कमी को दूर करेगा बल्कि विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। यह प्रयास उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा। इस पहल को स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी सराहा। यह कार्य कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत शिक्षा के क्षेत्र में एनएमएल की जनहितकारी सोच और संवेदनशीलता को दर्शाता है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights




































