हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं…..

हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं.....

झरिया: लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर झरिया शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को होली का त्यौहार आपसी भाईचारा के रूप में मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च निकालकर जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान को जागरूक किया। साथ ही यह संदेश भी दिया कि गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं.....
हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं…..

ये भी पढ़ें-जानवर काटने वाले चाकू से दो सगे भाइयों की हत्या, एनकाउंटर में……

वहीं होली में हुड़दंग मचाने वालों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में झरिया थाना प्रभारी, बोरागढ़ प्रभारी, सुदामडीह थाना, पाथरडीह थाना प्रभारी शमिल थे। फ्लैग मार्च झरिया थाना परिसर से होते हुए कतरास मोड़, भगतडीहा, बस्ताकोला, सब्जी पट्टी झरिया बाजार होते हुए पुनः थाना पहुंचे।

भयमुक्त होकर लोग मतदान करें

इस माध्यम से जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने व भय मुक्त मतदान करने को कहा गया। इस दौरान कहा गया कि भयमुक्त होकर लोग मतदान करें किसी तरह की कोई परेशानी हो तो पुलिस को सूचित करें। इस दौरान लोगों से मतदान प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के लिए भी कहा गया।

22Scope News

ये भी पढ़ें-रांची में बिल्डर ने खुद को मारी गोली, कुछ दिनों से…….

सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने कहा कि होली में शराब पीने व अवैध रूप से बेचने वालों की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि होली में हुड़दंग मचाने, बिना स्वेच्छा के किसी के उपर रंग डालने, राहगीरों को परेशान करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Share with family and friends: