Dhanbad- धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ लगाई जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच विरोध के स्वर उस वक्त मौन हो गयें जब भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में चुनाव प्रबन्धन समिति की एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई।
ये भी पढ़ें-तीन बंद घरों से लाखों की चोरी और फिर……
हारे हुए घोड़े पर कोई दांव नहीं लगाता
बैठक के सांसद पी एन सिंह, प्रत्याशी ढुल्लू महतो समेत सभी विधायक एवं तमाम दिग्गज भाजपाई शामिल रहें। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ऐतिहासिक जीत की बात कही और कहा कि भाजपा अबकी बार 400 पार के नारे को सच करके दिखाएंगी।
इस दौरान अमर बाउरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हारे हुए घोड़े पर कोई दांव नहीं लगाता इसलिए कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। पिछली जीत से भी ऐतिहासिक जीत इस बार भाजपा को मिलने जा रही है। विपक्ष के पास कोई उम्मीदवार ही नहीं है जो धनबाद से चुनाव लड़ना चाहते हो क्योंकि सिर्फ भाजपा की ही लहर चल रही है।
ये भी पढ़ें- यहां पुलिस पर ही ग्रामीणों ने कर दिया हमला, SI सहित 4 जवान……
वही ढूल्लू महतो ने कहा कि अगर सरयू राय चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह हमारे अभिभावक तुल्य हैं उनका स्वागत है। वहीं कर्मवीर सिंह ने भी जोरदार जीत दर्ज करने की बात कही है।