डीपी ज्वेलर्स में लूटकांड में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं

डीपी ज्वेलर्स में लूटकांड में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं

रांची: जगन्नथपुर थाना स्थित डीपी ज्वेलर्स में लूटकांड में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लूट के बाद कारोबारियों ने पुलिस को दो दिन का वक्त अपराधियों को पकड़ने के लिए दिया था,लेकिन पुलिस अपराधियों तक अब तक नहीं पहुंच पाया है।

अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से कारोबारियों में काफी रोष है। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि बिहार के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। एसआइटी ने फुटेज के आधार पर बिहार के कई जिलों में छापेमारी की है।

अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान लूट की ही बाइक का इस्तेमाल किया था। अपराधियों ने जिस प्रकार लूट की घटना को अंजाम दिया है, उससे यह स्पष्ट है कि पूरी योजना बनाकर और रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है।

जगन्नाथपुर इलाके से अपराधी निकल गए और पुलिस कुछ नहीं कर पाई। हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने छह पुलिसकर्मियों को उसी दिन सस्पेंड कर दिया था। लूटपाट और छिनतई करने वाले अपराधी भागने के लिए जगन्नाथपुर व तुपुदाना रोड का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद भी थानेदार सतर्क नहीं हैं।

Share with family and friends: