Madhepura– बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में वित्त पदाधिकारी का पद रिक्त रहने के कारण हजारों शिक्षक और कर्मचारियों का पांच माह से वेतन और पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसके कारण कर्मी भूखे मरने के कगार पर है.
बताया जा रहा है कि भुगतान के लिए फंड की कमी की कोई समस्या नहीं है, एक माह से वेतन और पेंशन की राशि विभाग में पड़ी हुई है, लेकिन वित्त पदाधिकारी का पद रिक्त रहने के कारण भुगतान की समस्या आ खड़ी हुई है.
विश्वविद्यालय प्रशासन और राजभवन इस लापरवाही पर शिक्षकों में गुस्सा है. खास कर सेवानिवृत शिक्षक और कर्मियों के सामने एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि उनकी आजीविका पेंशन के सहारे ही चलती है.
बताया जा रहा है कि यह पहली बार है कि वित्त पदाधिकारी का पद इतने समय से रिक्त पड़ा है, जबकि इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर राजभवन तक गुहार लगायी जा चुकी है.
कुलसचिव डॉ. मिहिर ठाकुर ने जल्द ही वित्त पदाधिकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने का तो जरुर दिया आश्वासन दिया है, लेकिन कर्मी इस आश्वासन पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, उनका कहना है कि एक -दो बार नहीं इस मामले में अनगिनत बार गुहार लगाई गयी है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है.
रिपोर्ट- राजीव रंजन
रिक्त पदों को लेकर हाईकोर्ट ने रांची विश्वविद्यालय और जेपीएससी को जारी किया नोटिस
रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों पूर्ववर्ती छात्रों को मिली उपाधि