Monday, August 18, 2025

Related Posts

No STET no Vote : पटना में फिर सड़कों पर उतरें अभ्यर्थी

पटना : No STET no Vote – बिहार में एसटीईटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज यानी सोमवार को एक बार फिर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर आंदोलन के लिए उतर गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे कई महीनों से परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार बार-बार भरोसा देकर पीछे हट रही है। उनका आरोप है कि TRE-4 परीक्षा से पहले एसटीईटी नहीं कराने की कोशिश छात्रों के साथ धोखा है। छात्रों ने कहा कि एसटीईटी नहीं तो वोट नहीं।

No STET no Vote : पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है पुलिस और प्रशासन

पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो चुका है। पिछली बार जब अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्हें जेपी गोलंबर पर रोक दिया गया था। वहां बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। इस बार ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए डाकबंगला चौराहा और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

No STET no Vote : ‘TRE-4 से पहले STET नहीं कराना छात्रों के साथ है धोखा’

अभ्यर्थियों का कहना है कि वे कई महीनों से परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार बार-बार भरोसा देकर पीछे हट रही है। उनका आरोप है कि TRE-4 परीक्षा से पहले एसटीईटी नहीं कराने की कोशिश छात्रों के साथ धोखा है। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। वे नारे लगाते हुए साफ कह रही हैं कि परीक्षा की तारीख घोषित होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी देखें :

No STET no Vote : पिछले दिनों हुए आंदोलन के दौरान हुआ था लाठीचार्ज

आपको बता दे कि हाल ही में अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर एसटीईटी को लेकर प्रदर्शन किया था। जिसमें आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज की घटना भी सामने आई थी, जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे। उसके बाद भी वे लोग पीछे हटने को तैयार नहीं थे। उनकी मांग है कि सरकार तुरंत एसटीईटी परीक्षा की तारीख घोषित करे और TRE-4 परीक्षा से पहले इसे आयोजित किया जाए।

यह भी पढ़े : STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

स्नेहा राय की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe