राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन का समय खत्म, प्रदीप वर्मा और सरफराज अहमद ने भरा नामांकन, दोनों निर्विरोध चुने जाएंगे

राज्यसभा चुनाव

रांची. राज्यसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन और एनडीए के प्रत्याशियों ने नामांकन कर लिया है। इंडिया गठबंधन से सरफराज अहमद और एनडीए से प्रदीप वर्मा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन किया है।

राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन का समय खत्म

बता दें कि झारखंड में दो सीटों पर राज्यसभा का चुनाव हो रहा है। इस चुनाव के लिए आज नॉमिनेशन का अंतिम दिन था। आज दोपहर तीन बजे के बाद नॉमिनेशन का समय खत्म हो गया है। इस चुनाव के लिए दो ही प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। ऐसे में दोनों निर्विरोध चुने जा सकते हैं।

वहीं राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने के बाद डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा पार्टी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जो कहते है, वे करते हैं। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा हॉर्स ट्रेडिंग को झारखंड से खत्म करना था। एक अच्छा संदेश झारखंड से गया है। डॉ सरफराज अहमद को इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से पूरा समर्थन मिला है।

Share with family and friends: